Ad Image

गजब: जिलाधिकारी ने मात्र दो दिन में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में तैयार कराये 300 आइसोलेशन बेड

गजब: जिलाधिकारी ने मात्र दो दिन में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में तैयार कराये 300 आइसोलेशन बेड
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़ * 1 जून 2020

नई टिहरी: कोरोना वायरस (कोविड-19) से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है।  जिसके तहत  आइसोलेशन/कोरेंटिन सेंटर  बनाकर  उनमें लगातार  सुविधाओं को स्थापित किया जा रहा है। आज प्रातः जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने भागीरथी पुरम स्थित टिहरी हाइड्रो इंजीनियर कॉलेज के दो छात्रावास का निरीक्षण किया। बता दें कि यहां मात्र 2 दिनों में 300 से अधिक आइसोलेशन बेड फैसिलिटी तैयार की जा चुकी है। जिसमे कोरोना संदिग्ध व्यक्तियों को ठहराया जाएगा। 

जिलाधिकारी ने इस दौरान नगरपालिका के कार्यो की सराहना की। इसके अलावा आइसोलेशन/ कॉरेन्टीन सेंटर में पानी, विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ ही छात्रावासों के प्रत्येक कक्ष में आल आउट लगाने के भी निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को छात्रावास के बालकॉनी की तरफ खुलने वाले दरवाजों जो की रिहायशी बस्तियों की तरफ को खुलते है, को सील करने के निर्देश दिए है। वही इसोलश/कॉरेन्टीनवार कूड़े के निस्तारण हेतु अलग-अलग गड्ढे खुदवाने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।  

इन आइसोलेशन केंद्रों पर कोई बाहरी व्यक्ति प्रवेश न कर सके इस हेतु वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक डॉo योगेंद्र सिंह रावत ने संबंधित चौकी प्रभारी को सुरक्षा के फुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए है। कहा की छात्रावास की तरफ आने वाले मुख्य रास्तो के अलावा अन्य सभी रास्तो को सील किया जाए, साथ की उलंघनकर्ता के विरूद्ध कार्यवाही संबंधी धाराओं का उल्लेख करते हुए नोटिस बोर्ड चस्पा करने के निर्देश दिए है। 

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक रुहेला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीनू रावत, उप जिलाधिकारी एफआर चौहान, डिप्टी सीएमओ मनोज वर्मा, थाना प्रभारी नई टिहरी चंदन सिंह चौहान, ईओ नगर पालिका नाइ टिहरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories