बुधू

बुधू
Please click to share News

कोरोना के नाम—

सेवामें  दुष्ट कोरोना, अल्पजीवी भव। हो सके तो आज और अभी मर जाओ।  तुम्हारे बच्चे न होते तो अच्छा होता । शुभकामना है कि तुम्हारे बच्चे तुम्हारा ही खून पियें । तुम्हारे साथ मर जायें , ताकि दुनिया चैन की सांस ले सके।

मुझे बिश्वास था कि तुम यहाँ नहीं आओगे । आ ही गये हो तो तुम्हारी खैर नहीं । यह पहुँचे हुए बाबाओ और करामाती नेताओं की भूमि है । तुम्हारे बारे में बतातें कि तुम रूप गुण बदलने में माहिर हो । हमने गिरगिट और नेताओं को तो रंग बदलते देखा है । जीन में तब्दीली के बिना ही । 

पर तुम घोखेबाज चीन में जनमें हो तो तुम्हारा स्वभाव वैसा ही होगा । तुम्हारा जनक भी इसी तरह दुनिया में रंग बदल बदल कर घुसपैठ करता रहता है । दादागीरी, बरवादी, तबाही उसका धर्म है। तेरे दुष्ट पूर्वज भी दुनिया में इसी तरह तबाही मचाते रहे हैं ।

बताते हैं कि तू अपने वंश की सबसे कमजोर संतान है। जरूर होगा पर तेरा जनक जैसे जैसे मोटा हो रहा है भरोसा नहीं तेरी अगली पीढ़ी कितनी खतरनाक होगी । सपने देख रहे थे कि हम भी दुनिया के साथ डिजिटल हो जाएंगे । क्या पता तेरा जनक हमारे कम्प्यूटर, मोबाइल ही ठप कर दे । दुष्ट कोरोना दुनिया तो फिर भी जिएगी । बस उसे अकल आ जाये और मिलकर तेरे जनक और उसके चमचों की मुण्डियां दबा दे दुनिया में फिर शांति ही शांति ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories