विधायक के प्रस्ताव पर सीएम की सहमति
जल मिशन के तहत एक रुपये में मिलेगा कनेक्शन
गढ़ निनाद न्यूज़*7 जुलाई 2020
नई टिहरी: टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत उत्तराखंड के 15647 ग्रामों के 15 लाख 9 हजार 758 परिवारों को एक रूपया मे कनेक्शन मिलेगा। कहा कि इसके लिए अभी तक टेडन-चार हजार रुपये खर्च होता था। नेगी ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड भारत का पहला राज्य होगा जो एक रुपये मे प्रति परिवार को देगा कनेक्शन देगा।
विधायक ने मुख्यमंत्री जी का प्रदेश की जनता की तरफ से हार्दिक आभार व्यक्त करते कहा कि मैंने ही मुख्यमंत्री जी से यह माँग की थी। कहा कि इसके अलावा टिहरी शहरवासियों की कई और ज्वलंत समस्याओं की ओर भी मुख्यमंत्री जी का ध्यान आकृष्ट किया था। कहा कि मैंने कई और सुझाव दिए हैं उनपर जल्द ही कार्यवाही होने वाली है। कहा विस्थापितों को नई टिहरी में अविकसित आवासीय भूखंड आवंटित किए गए थे तो जब उन्होंने उन्हें विकसित किया तो उसके क्षेत्रफल में थोड़ा बहुत बढ़ोतरी हो गई। प्रशासन द्वारा अतिरिक्त भूमि को अतिक्रमण मानकर कार्यवाही की गई थी। इससे लोग नाराज थे तो मैंने मुख्यमंत्री जी इस बारे में कुछ सुझाव दिए हैं जल्द ही अच्छी खबर मिलेगी।
इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बेबी असवाल, 20 सूत्री कार्यक्रम के उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल, प्रवक्ता रवि सेमवाल, नई टिहरी व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश ड्यूडी, बौराड़ी व्यापार मंडल अध्यक्ष अमरीश पाल, सभासद विजय कठैत, उदय रावत,नरेश नेगी, पंकज बरवान समेत कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।