गजा मे राष्ट्रीय कृत बैंक की शाखा खोलने की मांग

गजा मे राष्ट्रीय कृत बैंक की शाखा खोलने की मांग
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 30 जुलाई 2020

नई टिहरी: विकास खण्ड चम्बा व फकोट के केन्द्र स्थान नगर पंचायत गजा मे एक अन्य राष्ट्रीय कृत बैंक की शाखा खोलने की मांग क्षेत्रिय जनता कर रही है । जनता का कहना है विकास खण्ड फकोट के पालकोठ, क्वीली , कुजणी पट्टियों के दर्जनों गांवों के लोगों व धार अकरिया की ग्राम सभाओं के लोगों के अधिकांश मनरेगा पेंशन व छात्रबृति खाते स्टेट बैंक गजा मे हैं जिसके कारण से काफी भीड रहती है । 

जन प्रतिनिधियों ने बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक देहरादून को दो बार उनके गजा आगमन पर पत्र भी दिया था साथ ही यह भी सुझाव दिया था कि यदि चाका या आगे लसेर खरसाडा मे स्टेट बैंक खोला जाता है तो गजा मे भीड कम हो जायेगी।  08 जुलाई 2019 को प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा ने तत्कालीन जिलाधिकारी नई टिहरी को जनता दरबार मे जन समस्याओं का पत्र भी दिया था जिसमे गजा मे एक अन्य राष्टीय कृत बैंक खोलने की मांग की गई थी। लेकिन अग्रणी बैंक कार्यालय नई टिहरी ने 09 अगस्त को अपने प्रत्युत्तर मे लिखा कि गजा मे सहकारी बैंक व डाकघर भी है । 

संगठन के लोगों व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है स्टेट बैंक मे दूरदराज के लोगों के विधवा व बृद्धावस्था , विकलांग , किसान पेंशन व मनरेगा तथा सेवानिवृत्त लोगों के पेंशन खाते अधिक हैं साथ ही ऋण लेने वालों की भी भीड लगी रहती है । 

मांग करने वालों मे मान सिंह चौहान निवर्तमान प्रधान गौंसारी , मकान सिंह चौहान अध्यक्ष ब्यापार सभा गजा , दिनेश प्रसाद उनियाल समाज सेवी , कुंवर सिंह चौहान , टंखी सिंह नेगी , सुशील कोठारी प्रधान बिरोगी , भगवान सिंह चौहान , मदन सिंह खडवाल श्रीमती लक्ष्मी चौहान प्रधान हैं ।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories