राजकीय महाविद्यालय पोखरी ने चलाया सफाई अभियान
गढ़ निनाद न्यूज़* 23 जुलाई 2020
नई टिहरी: आज शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय पोखरी टिहरी गढ़वाल द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को साकार करते हुए महाविद्यालय परिवार द्वारा निकटतम पोखरी मार्केट से लेकर महाविद्यालय परिसर के एक किमी मार्ग पैदल मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया गया और रास्ते मे उग आयी झाड़ियों को साफ किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० सुमिता श्रीवास्तव एवं भूगोल विभागाध्यक्ष प्रो०अरूण सिंह के दिशा निर्देशन में स्वच्छता कार्यक्रम प्रातः 10 बजे पोखरी मार्किट से आरंभ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों व कर्मचारियों ने सक्रिय योगदान दिया। महाविद्यालय परिवार द्वारा आहूत इस स्वच्छ भारत अभियान को सफल बनाने के लिए राजकीय इण्टर कॉलेज पोखरी के प्रधानाचार्य डॉ० प्रेम सिंह जी एवं कर्मचारियों तथा निकटतम गांव के अनेक जन प्रतिनिधियों द्वारा भी सहयोग प्रदान किया गया।
महाविद्यालय परिवार के सदस्य में डॉ रामभरोसे, डॉ० मुकेश सेमवाल, डॉ० विवेकानन्द भट्ट, अंकित कुमार, नरेश रावत, नरेंद्र बिजल्वाण, श्रीमती सुनीता असवाल, श्री मूर्ति लाल एवं श्री राजेन्द्र बिजल्वाण उपस्थित रहें। अभियान में ग्राम पोखरी प्रधान पति श्री मुकेश, पटवारी पोखरी श्री प्रवीन जेठूरी व कैंतुरा जी तथा बजरंगी स्वाभिमान समिति के श्री जगता असवाल समेत जन प्रतिनिधियों ने अभियान में सक्रिय व महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ 0 सुमिता श्रीवास्तव का आभार जताया।