Ad Image

अतिवृष्टि से मकान ध्वस्त: महिला की मौत, बच्ची घायल और कई मवेशियों की भी मौत

अतिवृष्टि से मकान ध्वस्त: महिला की मौत, बच्ची घायल और कई मवेशियों की भी मौत
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 28 जुलाई 2020

चमोली: तहसील घाट के बूरा एवं पडेर गांव की सीमान्तर्गत तिमदों तोक में मंगलवार की सुबह लगभग 4ः00 बजे अतिवृष्टि के कारण एक भवन सह गौशाला पूर्ण क्षतिग्रस्त होने के कारण एक महिला श्रीमती देवेश्वरी देवी, उम्र 36 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गयी। जबकि छोटी बच्ची प्रीता, उम्र 13 वर्ष मामूली रूप से घायल हुई है। 

घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम चमोली बुशरा अंसारी, नायब तहसीलदार राकेश देवली सहित एनडीआरएफ के 10 सदस्यीय दल, स्थानीय पुलिस के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुए और घटना स्थल पर पहुॅच कर खोज एवं बचाव करते हुए मृतक महिला का शव बरामद किया। जिसको पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया। 

घायल बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी घाट भेजा गया। 

प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता पहुंचाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा तहसील घाट के बूरा एवं पडेर गांव की सीमान्तर्गत तिमदों तोक में ही 4 भवन सह-गौशाला पूर्ण क्षतिग्रस्त हुए है। जिसमें 2 बैल, 2 गाय तथा 14 बकरियों की मृत्यु हुई है तथा 3 परिवारों की खाद्य सामग्री कपडे, वर्तन इत्यादि नष्ट हुए है। यहा पर भी मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया गया तथा प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता दिए जाने की कार्यवाही चल रही है।

इसके एक दिन पहले 27 जुलाई की रात्रि में तहसील घाट के पेरी गांव में अतिवृष्टि के कारण एक भवन सह-गौशाला के क्षतिग्रस्त होने से 2 बकरी, 1 गाय व 1 बछडे की मृत्यु हुई। तहसील पोखरी के मसोली गांव में अतिवृष्टि के कारण एक भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त हुआ है। संबधित क्षेत्र के राजस्व उप निरीक्षकों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर प्रभावित परिवार को आर्थिक सहायता दिए जाने की कार्यवाही गतिमान है। 

अतिवृष्टि के कारण जनपद में 8 ग्रामीण मोटर मार्ग अवरूद्व हुए है। जिसमें से 6 मोटर मार्गो को खोल जा चुका है। घाट-सुतोल-कनोल तथा कुहेड-मैठाणा-भतिग्याला मोटर मार्ग को सुचारू करने का काम जारी है। बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कुहेड, पागलनाला तथा भनेरपानी में अवरूद्व हुआ था जिसे यातायात के लिए सुचारू कर दिया गया है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories