पत्रकार जनता और प्रशासन के बीच की अहम कड़ी होती है-डीएम
प्रेस क्लब कार्यकारणी का एक साल पूरा होने पर कार्यक्रम आयोजित
गढ़ निनाद न्यूज़* 7 जुलाई 2020
नई टिहरी : नई टिहरी प्रेस क्लब कार्यकारणी का एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर प्रेस क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी टिहरी श्री मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि प्रेस लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ होता है। ऐसे में मीडिया की जिम्मेदारी ज्यादा हो जाती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि वह जहां भी रहे मीडिया ने सकारात्मक भूमिका निभाई है। कहा कि पत्रकारों की जो भी समस्याएं होंगी उनपर अवश्य विचार किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि मैने बागेश्वर, रुद्रप्रयाग में सेवाकाल के दौरान देखा कि जिस प्रकार से चौथा स्तम्भ प्रशासन के साथ तालमेल बना कर चलता है वह काबिले तारीफ है। उन्होने कहा कि मीडिया ही शासन,प्रशासन की खबरों को लोगों तक पहुंचाने का कार्य करता है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रेस क्लब के निर्माणाधीन भवन, हाल, दुकानों आदि का निरीक्षण किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष गंगा थपलियाल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया की निर्माणाधीन भवन बजट के अभाव में पूरा नहीं बन पाया है वह अपने स्तर से शासन से प्रयास करेंगे तो यह काम जल्दी पूरा हो जाएगा। थपलियाल ने कहा कि भवन जल्द बन जाएगा तो उसका लोकार्पण भी जिलाधिकारी के कर कमलों से ही होगा। उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं से भी डीएम को अवगत कराया।
कार्यक्रम संचालन करते हुए प्रेस क्लब महामंत्री अनुराग उनियाल ने कहा कि जिस प्रकार से जिलाधिकारी ने टिहरी में कदम रखते ही जिले को कम समय में कोरोना मुक्त किया है वो काबिले तारीफ है। वहीं प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट ने कहा कि जिलाधिकारी जहां भी रहे उन्होंने लोकप्रियता ही हसील की है।
इस मौके पर प्रेस क्लब द्वारा जिलाधिकारी को शॉल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया।
इस मौके पर प्रेस क्लब के अध्यक्ष गंगा थपलियाल, महामंत्री अनुराग उनियाल, उपाध्यक्ष ओम रमोला, पूर्व अध्यक्ष गोविन्द बिष्ट, जर्नलिस्ट यूनियन के जिलाध्यक्ष गोविन्द पुण्डीर, प्रदीप डबराल, बिक्रम बिष्ट, ज्योति डोभाल, दीपक, अंकित ,मुकेश पंवार, राजेश डयूंडी ,बलबीर नेगी, सुभाष राणा, मुकेश रतूड़ी, सूर्या रमोला, मुनेन्द्र नेगी, जय प्रकाश पाण्डे सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।