टिहरी के एक होटल में मृत मिली स्टाफ नर्स

गढ़ निनाद न्यूज़* 25 जुलाई 2020
नई टिहरी: आज शनिवार सुबह को नई टिहरी के एक होटल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक स्टाफ नर्स की मौत हो गयी। स्टाफ नर्स जिला अस्पताल बौराड़ी में तैनात थी।
सूत्रों के अनुसार होटल के उस कमरे से नींद के इंजेक्शन और सीरिंज बरामद किए गए। पुलिस का कहना है कि नर्स ने नींद के इंजेक्शन का ओवरडोज ले लिया जिसके कारण उसकी मौत हुई है। इधर, नर्स के स्वजनों ने मामले में जांच की मांग की है।
बता दें कि आज 25 जुलाई की सुबह नई टिहरी के एक होटल में कमरा लेकर रह रही जिला अस्पताल बौराड़ी में कार्यरत हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट की स्टाफ नर्स प्रियंका पंवार की संदिग्ध हालत में मृत मिली। कमरे का दरवाजा खुला था। सुबह जब होटल मालिक कमरे में गए तो उन्होंने प्रियंका के स्वजनों को इस बारे में सूचना दी। परिजन प्रियंका को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नई टिहरी कोतवाली प्रभारी चंदन सिंह चौहान ने बताया कि नर्स के कमरे से नींद और अन्य दवाओं के इंजेक्शन मिले हैं। संभवत: नर्स ने इंजेक्शन लगाया होगा जिसकी ओवरडोज से उसकी मौत हो गई।