पौराणिक बंड भूमियाल मंदिर के गर्भ गृह का होगा भव्य निर्माण, तैयारी शुरू

गढ़ निनाद न्यूज़* 27 जुलाई 2020
पीपलकोटी: अब जन सहभागिता के जरिये पौराणिक बंड भूमियाल मंदिर के गर्भगृह के जीर्णोद्धार को बंड पट्टी के ग्रामीण एकजुट हो गए हैं। मन्दिर गर्भ गृह को और भव्य रूप में बनाने की शुरुआत की जा रही है।
रविवार को बंड मंदिर समिति की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की बंड भूमियाल मंदिर के प्राचीन गर्भगृह को भव्य रूप में बनाया जायेगा। जबकि मंदिर परिसर में मौजूद हवनकुंड का जीर्णोद्धार किया जायेगा। इस कार्य के लिए बंड क्षेत्र के समस्त गांव के ग्रामीण आर्थिक और आपसी सहयोग करेंगे।
इस अवसर पर बंड मंदिर समिति के अध्यक्ष पूरण सिंह चौहान नें बताया की वर्तमान में पौराणिक बंड भूमियाल मंदिर का गर्भगृह जीर्ण-शीर्ण स्थिति में इसलिए इसका जीर्णोद्धार अति आवश्यक है। इसका जीर्णोद्धार सामूहिक सहभागिता के द्वारा किया जायेगा। बंड मंदिर समिति के महामंत्री सुनील कोठियाल नें कहा बंड भूमियाल पूरे बंड पट्टी के ईष्ट देवता हैं।
नंदा देवी राजजात यात्रा में बंड भूमियाल की ऐतिहासिक भागीदारी है, जिन्होंने रूपकुण्ड के समीप ज्यरांगौली नामक स्थान पर आगे जाने का रास्ता बनाया था। बंड भूमियाल का मंदिर बेहद प्राचीन है। इसलिए समस्त ग्रामीणों नें इसके जीर्णोद्धार का बीडा उठाया है।
बैठक में बंड विकास संगठन के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सती, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, जगत सिंह नेगी, हरीश पुरोहित, सुजान सिंह रावत सहित अन्य लोग शामिल थे।