उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाफल: 12वीं में यूएसनगर की ब्यूटी वत्सल और 10वीं में गौरव ने बढ़ाया टिहरी का गौरव

उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाफल: 12वीं में यूएसनगर की ब्यूटी वत्सल और 10वीं में गौरव ने बढ़ाया टिहरी का गौरव
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 29 जुलाई 2020

रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। 12 वीं में उधम सिंह नगर की ब्यूटी वत्सल ने टॉप किया। वहीं 10 वीं में टिहरी के गौरव सकलानी ने टॉप कर टिहरी का गौरव बढ़ाया है। गौरव ने 98.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं। गौरव के पिता स्वजल टिहरी में नौकरी करते हैं। 

इस बार 10 वीं में टिहरी के गौरव सकलानी ने टॉप किया। दूसरे स्थान पर काशीपुर की जिज्ञासा और तीसरे स्थान पर पौड़ी की शिवानी रावत रही। इसके अलावा तनुज, लक्षित सिंह बिस्ट, आंचल, ओम प्रपन दीप, विवेक कुमार दिवाकर, अकाश कुमार और सुमित राणा ने मेधा सूची में स्थान बनाया।

वहीं 12 वीं में जसपुर की ब्यूटी वत्सल ने टॉप किया। नैनीताल के युगल जोशी ने दूसरा और ऋषिकेश के राहुल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा टिहरी के सार्थक मैठानी, चमोली के वैभव थपलियाल, रानीखेत अल्मोड़ा के दीपक सती, नैनीताल के मुकेश उपाध्याय, हरिद्वार के आकाश, हरिद्वार के अर्पित त्रिपाठी और टिहरी प्रशांत चमोली ने मेधा सूची में स्थान प्राप्त किया।

परीक्षाफल के लिए आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बुधवार 29 जुलाई को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा की। इस वर्ष उत्तराखण्ड बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 2 लाख 71 हजार 690 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें इंटर के एक लाख 21 हजार 301 और हाईस्कूल के एक लाख 50 हजार 389 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। 

इस बार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1324 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। 10वीं का परीक्षा फल 76.91प्रतिशत रहा है। छात्र जो भी इस परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in या ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

बता दें कि इस बार कोरोना संकट के चलते परीक्षाफल बिलंब से आया है। इससे पहले 5 जून तक परीक्षाफल घोषित किया जाता रहा है।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories