महाविद्यालय चन्द्रबदनी की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा सफाई अभियान

गढ़ निनाद समाचार * 14 अगस्त 2020
जामणीखाल (टिहरी गढ़वाल): महाविद्यालय चन्द्रबदनी की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा सफाई अभियान स्वन्त्रता दिवस आयोजन के उपलक्ष पर 8 अगस्त से 15 अगस्त 2020 तक राष्ट्र-व्यापी गन्दगी मुक्त भारत अभियान के क्रम में राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) की राष्ट्रीय सेवा योजना (नेशनल सर्विस स्कीम) ईकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर को गन्दगी मुक्त किया गया।
महाविद्यालय प्राचार्या प्रो0 श्रीमती पुष्पा उनियाल की उपस्थिति में कार्यक्रम अधिकारी द्वारा महाविद्यालय के प्राध्यापक गणों एवं कार्यालयी कर्मचारी गणों के साथ साफ सफाई कार्य किया गया। इस दौरान कोविड़-19 वैश्विक महामारी हेतु जारी गाइड़लाईन के अनुसार मास्क पहनकर व सेनाटाईजर का उपयोग कर सामाजिक दूरी का पालन किया गया। कार्यक्रम में एक ओर महाविद्यालय परिसर में शिक्षकों एवं कार्यालयी कर्मचारियों द्वारा सफाई की गयी तो दूसरी ओर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा अपने घरों में सफाई की गई। साथ ही ग्रामीण जनों को भी जन जागरूकता का संदेश दिया गया।
8 अगस्त से 15 अगस्त 2020 तक राष्ट्र-व्यापी गन्दगी मुक्त भारत अभियान के क्रम में राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) की राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर को गन्दगी मुक्त किया गया। pic.twitter.com/oTObOxi9uA
— Garh Ninad (@GarhNinad) August 15, 2020
स्नातक चर्तुथ सेगेस्टर के छात्र हिमांशू व समीक्षा पंवार तथा छठे सेमेस्टर की छात्रा शिवानी रतूड़ी ने वीड़ियो एवं फोटो ग्रुप में भेजकर सबसे अच्छा स्वयंसेवी का उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में डॉ0 सुषमा चमोली, श्री आशुतोष मिश्र, डॉ0 विनोदसिंह रावत, सुश्री सौम्या, सुश्री रिचा गहलोत, सुश्री अनुपा फोनिया, श्री अजय लिगवाल आदि उपस्थित थे।