कोरोना: टिहरी जिले में 2 और चमोली में 9 नये मामले आए सामने
गढ़ निनाद न्यूज़* 21 अगस्त 2020।
चमोली/ नई टिहरी। टिहरी जिले में कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे। आज 2 नये मामले फकोट ब्लॉक से सामने आए हैं। अब कुल एक्टिव केस 141 हो गए हैं।
जबकि चमोली जिले में आज 9 मामले सामने आए हैं अब संख्या 231 हो गयी है।
जिले में कुल कंटेन्मेंट जोन की संख्या 15 हो गयी है। फकोट ब्लॉक में 8, चम्बा ब्लॉक में 4, प्रतापनगर 1 तथा कीर्तिनगर में 2 कंटेन्मेंट जॉन बनाये गए हैं।
चमोली में आज 9 मामले आये सामने
वहीं चमोली जिले में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 9 मामले सामने आए है। इनमें से 4 केस मारवाडी में पाॅजिटिव मिले है। जबकि जोशीमठ में सेना के 3 जवान भी टेस्ट में संक्रमित पाए गए। इसके अलावा एक व्यक्ति घाट में तथा एक व्यक्ति भराडीसैंण फेसलिटी सेंटर में संक्रमित पाया गया। यह व्यक्ति कुछ दिन पहले बिहार से आया था और भराडीसैंण में क्वारेंटीन में रह रहा था। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 231 हो गई है। हालांकि इनमें से 134 लोग स्वस्थ हो चुके है।