डीएम ने लिया अहम फैसला: कहा इस केंद्र से कराएं स्वयं का कोरोना टेस्ट
गढ़ निनाद न्यूज़* 23 अगस्त 2020
नई टिहरी। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने आज रविवार को एक अहम फैसला लिया है। जनपद में कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत अब आमजन स्वंय का कोरोना टेस्ट कर सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव एवं सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के कोई भी व्यक्ति जिला मुख्यालय स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नई टिहरी में अपना सेम्पल देकर कोविड टेस्ट करवा सकता है।
जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि जनपद में कोरोना के पॉजिटिव प्रकरणों की कांटेक्ट ट्रेसिंग अग्रेसिवली (व्यापक स्तर) पर की जा रही है। जिस हेतु संबंधित उपजिलाधिकारियों व पुलिस उपाधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है। इसके अलावा जो भी स्वेच्छा से अपना कोरोना टेस्ट करवाना चाहता है वे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नई टिहरी में संपर्क कर अपना सेम्पल दे सकते है।
जिलाधिकारी ने कहा कि स्वेच्छा से कोरोना टेस्ट करवाने में यदि सकारात्मक परिणाम आते हैं तो इस प्रकार की व्यवस्था जनपद के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी लागू की जा सकती है। इस फैसले से आमजन को काफी फायदा होगा और टेस्टिंग में भी बढ़ोतरी होगी।