राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी में ध्वजारोहण के पश्चात पौधरोपण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
गढ़ निनाद समाचार * 15 अगस्त 2020
जामणीखाल (टिहरी): 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस को राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) में निर्धारित समय पर महाविद्यालय प्राचार्या प्रो0 श्रीमती पुष्पा उनियाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात राष्ट्रगान और देश प्रेम के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में उपश्थित प्राध्यापकों द्वारा अपने-अपने विचार रखे गए। समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 प्रताप सिंह बिष्ट सहित वक्ताओं ने ईस्ट इंडिया कंपनी व उसकी राष्ट्र नीति के विषय में बताया। श्री आशुतोष मिश्रा ने कहा कि तत्कालीन समय पर राष्ट्रीय एकता के परिणाम स्वरूप ही आजादी मिली। डॉ0 विनोद सिंह रावत ने वीरांगनाओं व अमर शहीदों को याद करते हुए भारत की आजादी तथा डॉ0 पूर्ण गुरु प्रसाद थपलियाल ने आजादी के सेनानियों को नमन किया।
सभा में प्राचार्या द्वारा 1885 में ऐ ओ ह्यूम की अध्यक्षता में गठित कांग्रेस दल के द्वारा आजादी के लिए की गई कुर्बानियों को याद किया गया और अधिकार तथा कर्तव्यों का पालन करने का सुझाव दिया गया।
तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 प्रताप सिंह बिष्ट की उपस्थिति में आंवला, दालचीनी, तेजपत्ता तथा फूल आदि रोपकर वृक्षारोपण किया गया।
समारोह के कार्यक्रम में श्री आशुतोष मिश्रा, डॉ0 रिचा गहलोत, सुश्री अनुप्रिया, गौरव नेगी, शरण सिंह चौहान, सौम्या कपटियाल, पवन, पूरन सिंह, विजय बागड़ी, दिनेश, चैन सिंह, अखिलेश, भुवन आदि उपस्थित थे।