पालिकाध्यक्ष ने अज्ञात के खिलाफ थाने में दी तहरीर
गढ़ निनाद न्यूज़* 12 अगस्त 2020
नई टिहरी: विगत दिवस नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा बस अड्डे के अंदर एक अवैध निर्माण को हटाये जाने के बाद से पालिका अध्यक्ष सीमा कृशाली एवं परिवार को कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया से लेकर घर के आसपास गाली गलौज करते हैं, जिसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की गई है तथा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें दो तीन दिन से अज्ञात लोगों द्वारा लगातार सूचना दी जा रही थी कि बस अड्डे के अंदर कुछ लोगों द्वारा अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। जब वह खुद अपने कर्मचारियों को लेकर 9 अगस्त 2020 की सुबह वहां पहुंची तो पालिका व प्रशासन की ओर से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। इसकी सूचना जिलाधिकारी को भी दी गयी।
उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने पालिका की सम्पतियों पर अवैध कब्जा कर रखा है, वर्षो से किराया नहीं दे रहे हैं । पालिका ने ऐसी सम्पतियों की सूची तैयार की है ऐसे लोगों को तीन बार नोटिस दिया जा चुका है अगर फिरभी पालिका का बकाया नहीं देते तो पालिका अगली कार्यवाही के लिए मजबूर होगी।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि बस अड्डे पर अतिक्रमण हटाने के बाद से लगातार मुझे, मेरे परिवार व रिश्तेदारों को धमकाया जा रहा है। कहा कि रात रात को मेरे सरकारी आवास के आसपास कुछ नकाबपोश लोग घूमते रहते हैं तथा उन्हें गाली गलौज करते हैं। मेरे निजी आवास की फोटो तोड़ मरोड़ कर सोशल मीडिया में डाली जा रही है । इसकी सूचना पुलिस को दी गयी है।
पालिकाध्यक्ष के आवास पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि पूरा बोर्ड उनके साथ है। सभी सभासदों ने एक स्वर से इस घटना की निंदा की और कहा कि एक निर्वाचित बोर्ड की अध्यक्ष के साथ इस प्रकार का व्यवहार किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है बोर्ड इसकी निंदा करता है।
सभासद विजय कठैत ने कहा कि एक पूर्व मंत्री के द्वारा बस अड्डे के अंदर अवैध निर्माण कर पार्टी दफ्तर बनाया जा रहा था जिसे पालिका प्रशासन ने हटा दिया था। कहा कि पालिकाध्यक्ष नगर का प्रथम नागरिक होता है अगर उनके साथ ऐसा व्यवहार होता है तो पूरा बोर्ड इसकी निंदा करता है।
पालिकाध्यक्ष ने जिला/ पुलिस प्रशासन से ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ शीघ्र कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की है, कहा कि अगर उनके अथवा परिवार या रिश्तेदारों के साथ कोई घटना होती है तो इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
पत्रकार वार्ता में लगभग सभी सभासद एवम कार्यकर्ता मौजूद रहे।