सहस्त्रताल ट्रैकिंग रूट पर गए रिटायर्ड हवलदार पूर्णानंद नौटियाल का अभी तक पता नहीं
लोकेन्द्र जोशी की रिपोर्ट)
गढ़ निनाद न्यूज़* 20 अगस्त 2020
घनसाली। सहस्त्रताल ट्रैकिंग रूट पर ग्रामीणों के साथ ट्रैकिंग पर गए सेना के रिटायर्ड हवलदार सेवानिवृत्त पूर्णानंद नौटियाल पुत्र सत्यानंद का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
जिसकी खोजबीन जारी है ।
बताते चलें कि दिनांक 5 अगस्त 2020 को 16 सदस्यीय दल के साथ सेना का हवलदार सेवानिवृत्त श्री पूर्णानंद नौटियाल अपने साथियों के साथ भिलंगना विकास खंड के भेटी विटनगांव गावं से सहस्र ताल पैदल यात्रा (ट्रेकिंग) पर निकले थे। जो कि सहस्त्र ताल से वापस होते हुए रास्ते में आपने साथियों से बिछुड़ गये।
बिनकखाल बूढ़ा केदार से सहस्त्र ताल यात्रा (ट्रेकिंग) पर गए यात्री दल के सभी सदस्य दिनांक 10 अगस्त को सकुशल अपने अपने घरों को पहुंचे, किंतु हवलदार पूर्णानंद नौटियाल अपने घर नहीं पहुंचे। लापता हवलदार के भाई सेना के कैप्टन सेवानिवृत्त श्री धर्मानंद नौटियाल के द्वारा अपने भाई हवलदार पूर्णानंद नौटियाल की गुमशुदगी रिपोर्ट दिनांक 11 अगस्त को न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट घनसाली एवं राजस्व उप निरीक्षक बिनकखाल को प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई।
जिस पर उपजिलाधिकारी घनसाली रज्जा अब्बास के द्वारा तत्काल नायब तहसीलदार घनसाली को राहत एवं बचाव कार्य के लिए आदेशित किया गया। पूर्णानंद नौटियाल के लापता होने का विज्ञापन विभिन्न समाचार पत्रों में दिए जाने के बावजूद सकारात्मक पहल न होने पर 17 अगस्त 2020 को लापता हवलदार के बड़े भाई सेना के कैप्टन सेवा निवृत श्री धर्मानंद नौटियाल ने खोजबीन के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगाई गयी।
निराश होकर कैप्टन धर्मानंद नौटियाल ने अपने भाई की खोज और बचाव हेतु नेहरू पर्वतारोहण प्रशिक्षण संस्थान (निम) से निजी खर्चे पर सहायता लेकर खोजबीन जारी की।
अब जाकर एसडीआरएफ के साथ राजस्व विभाग टीम भी खोज एवम् बचाव कार्य में जुटी हुई है। खोजबीन में देरी और लापरवाही न हो इसके लिए उपजिलाधिकारी घनसाली रज्जा अब्बास ने राजस्व विभाग के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया ।
एसडीएम द्वारा आज दिनांक 20 अगस्त को पुनः तहसीलदार राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पांच स्दस्यीय टीम गठित की गई है। टीम को घनसाली से खोज एवं बचाव हेतु रवाना किया गया है । उधर निम की टीम भी लापता हवलदार की खोज और बचाव कार्य जारी रखे हुए है।
आपको बताते चलें कि हवलदार पूर्णानंद नौटियाल विकास खंड भिलंगना के भेंटी ग्राम पंचायत के विटनगांव के मूल निवासी है, जो कि सेना से सेवानिवृत्ति के पश्चात अपने परिवार के साथ गांव में निवास करते हैं।
लापता हवालदार के बड़े भाई रिपोर्ट कर्ता कैप्टन धर्मानंद नौटियाल का समाचार लिखे जाने तक पूर्णानन्द से संपर्क नहीं हो पाया था।
गौर तलब है कि, भिलंगना विकास खंड का महस्रताल-सहस्र ताल पदयात्रा क्षेत्र घुत्तू खतलिंग और घुत्तू पँवाली कांठा बुग्याल सहित अन्य पर्यटक क्षेत्र (ट्रेकिंग रुट) यद्यपि बहुत सुंदर और अलौकिक हैं! किन्तु टेलीफोन कनक्टिविटी व अन्य सुविधाओं का अभाव पर्यटकों पर भारी पड़ रही है।