एसडीआरएफ ने फैक्ट्री वर्कर्स व आमजन को दिया प्रशिक्षण

एसडीआरएफ ने फैक्ट्री वर्कर्स व आमजन को दिया प्रशिक्षण
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 28 अगस्त 2020।

नई टिहरी। एस डी आर एफ द्वारा ढालवाला क्षेत्र में  स्थित फैक्ट्री वर्कर्स ,स्थानीय  व्यक्तियों, दुकानदारों को covid 19 के संबंध में जागरूक करते हुए कोरोना वारियर्स app भी डाऊनलोड करवाया गया। 

प्रशिक्षण में लोगों को मास्क लगाने, सोशलडिस्टनसिंग का पालन करने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने, हाथों को लगातार साबुन से धोने आदि के बारे में जागरूक किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान यह भी बताया गया कि हाथों से कार्य के दौरान मुँह को बिल्कुल न छुएं, किसी भी स्थान पर न छींके न ही थूकें, घरों में जाकर कमरे में अपने जूते-चप्पल न ले जाएं।

यह भी बताया कि मोबाइल, पर्स, गाड़ी की चाबी सेनेटाइज करें, ठंडी चीज खाने से बचें, योगा करते रहें, इम्युनिटी बढ़ाये तथा घरों में बुजुर्ग, बच्चों का विशेष ध्यान दें। फैक्ट्री संचालको को भी बताया गया कि किसी भी वर्कर्स में सिम्टम्स मिलते है टी तुरंत ही टेस्ट करवाएं। शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों पर कार्य करते रहें।

एसडीआरएफ  टीम में एस आई कवीन्द्र सजवाण, एस आई प्रमोद रावत, मातबर सिंह, आशीष रावत, मनीष उनियाल तथा यशबत सिंह शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories