जिलाधिकारी ने गंगी के नेलाण में स्कूल और टॉवर लगाने के दिए निर्देश
गढ़ निनाद न्यूज* 15 सितम्बर 2020
नई टिहरी। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जाते-जाते सीमांत गांव गंगी में मोबाइल और बेसिक स्कूल खोलने के निर्देश दे दिए हैं। इस घोषणा के बाद से गंगी वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
बता दें कि जिले के दूरस्थ और सबसे पिछड़े गांव गंगी के लोग जब सर्दियों में नीचे अपनी छानियों में आते हैं तो वहां बच्चों के लिए पढ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं है और न ही वहां नेटवर्क आता है।
जिलाधिकारी ने विगत दिवस घुतु से पैदल ही चलकर गंगी का दौरा किया था तो ग्रामीणों ने अपनी समस्या से उन्हें अवगत कराया था।
जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को गंगी गांव की छानी नेलाण में स्कूल खोलने के साथ साथ टॉवर लगाने के निर्देश दिए।