विविध न्यूज़

डॉo अशोक कुमार मेंदोला को टीचर ऑफ द ईयर का पुरस्कार

Please click to share News

खबर को सुनें

देवप्रयाग: राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में अर्थशास्त्र विषय में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 अशोक कुमार मेंदोला को 5 सितंबर अध्यापक दिवस को प्रदेश स्तर पर प्रदान किए जाने वाले टीचर्स ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए स्क्रीनिंग के बाद चयनित किया गया है। यह पुरस्कार “राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं  हमारे शैक्षणिक संस्थानों की वर्तमान स्थिति” विषय पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित वेबीनार के तहत यह पुरस्कार प्रदान दिया गया।उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग, समग्र शिक्षा “सभी के शिक्षा” अभियान सर्व शिक्षा अभियान, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय, उत्तराखंड प्राविधिकी शिक्षा परिषद, के सहयोग से दिव्य हिमगिरि एवं सोसाइटी फ़ॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एग्रीकल्चर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। 

यह पुरस्कार डॉ0 मेंदोला को उनके अध्यापन एवं शोध कार्य के साथ राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय  जनरल में शोध पत्र प्रकाशन, पुस्तक, उत्तराखंड का पहला अंतरराष्ट्रीय वेबीनार, पहली कोविड-19 पर वर्कशॉप आयोजित करने, विश्व योग दिवस पर योग अभ्यास पर वेब सेमिनार, यूजीसी प्रायोजित पर्यटन उद्योग स्वरूप और संभावनाएं, संप्रेषण कौशल एवं व्यक्तित्व विकास पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन, अन्य  ज्वलंत विषयों पर वर्कशॉप, कैरियर काउंसलिंग कार्यशाला, रक्तदान जागरूकता एवं रक्तदान शिविर, जल संरक्षण पर कार्यशाला, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर व्याख्यानमाला का आयोजन, बाल्मीकि बस्ती का आर्थिक सामाजिक सांस्कृतिक शैक्षिक सर्वेक्षण डॉ0 अशोक कुमार मेंदोला द्वारा किया गया। अतिरिक्त वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण, नेत्रदान, धूम्रपान निषेध, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, एक भारत श्रेष्ठ भारत, स्वच्छता अभियान आदि विषयों पर महाविद्यालयों के छात्रों के साथ मिलकर ग्रामीणों को जागरूक एवं जन जागरूकता रैलियां निकाली गई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विद्याधर पांडे ने इसे महाविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि बताया। डॉ0 अर्चना धापवाल, डॉ0 महेशनंद नौरियाल, डॉ0 दिनेश कुमार टम्टा, डॉ0 रंजू उनियाल, डॉ0 राणा, डॉ0 लीना पुंडीर, डॉ0 पारुल रतूड़ी आदि ने डॉ0 अशोक कुमार मेंदोला को पुरस्कार प्राप्त करने पर बधाई दी।

 


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!