राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी- माह में दो शनिवार को श्रमदान से स्वच्छता कार्यक्रम हेतु सपथ

गढ़ निनाद समाचार * 17 अक्टूबर
जामणीखाल (टिहरी): राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी नैखरी टिहरी गढ़वाल में आज 17 अक्टूबर को महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। साथ ही सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के द्वारा शपथ ली गई थी कि माह के दो शनिवार महाविद्यालय में श्रमदान किया जाएगा।
इसी का पालन करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पुष्पा उनियाल की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले आज १७ अक्टूबर को महाविद्यालय में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई, साथ ही फुलवारियों को व्यवस्थित किया गया।
इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया गया एवं प्राचार्या ने सभी के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य महाविद्यालय आगे भी निरन्तर करता रहेगा।
इस कार्यक्रम में डॉ० सुषमा चमोली, डॉ० पी० एस० बिष्ट, डॉ० विनोद रावत, डॉ० आशुतोष मिश्र, डॉ० अनुपा फोनिया, डॉ० शाकिर शाह, डॉ० ऋचा गहलोत, डॉ० आशुतोष जंगवाण, डॉ० देवेन्द्र रावत, डॉ० नरेश लाल, डॉ० अकिता बोरा, सुश्री सौम्या कटियाल, श्री सरन सिंह, श्री गौरव नेगी, श्री केदारनाथ भट्ट, श्री विजय बांगडी, श्री अजय लिंगवाल, श्री पवन कुमार, श्री अकलेश लिंगवाल, श्री चैन सिंह बिष्ट आदि उपस्थित रहे।