जब तक दवाई नहीं तब तक ढीलाई नहीं
गढ़ निनाद समाचार * 08 अक्टूबर
देवप्रयाग: राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में कॉलेज के टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ एवं एनएसएस के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने कोविड-19 के बारे में सतर्क रहने की शपथ ली।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार मेंदोला ने कहा जब तक दवाई नहीं तब तक ढीलाई नहीं का पालन करना है। हर स्तर पर सतर्कता बरतनी होगी ताकि स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
महाविद्यालय प्राचार्या डॉ0 अर्चना धपवाल ने माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा निर्देशित कोविड-19 के दौर सुरक्षा उपायों के अनुरूप व्यवहार करने को कहा गया और जागरूकता का जन अभियान का प्रारंभ करने की अपील की गई। जिसके अंतर्गत महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर डॉ दिनेश कुमार, डॉ महेशानंद नौरियाल, डॉ लीना पुंडीर, डॉ मोहम्मद आदिल, डॉ पारुल रतूड़ी, डॉ शीतल, डॉ रंजू उनियाल, डॉ सिर्जना राणा, विनोद सिंह, अर्जुन एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।