खुशी: डोबरा-चांठी पुल की लोड टेस्टिंग सफल, जल्द दौड़ेंगे वाहन
गढ़ निनाद न्यूज़* 5 अक्टूबर 2020।
नई टिहरी: देश के बहुचर्चित एवम सबसे लंबे डोबरा-चांठी पुल की फाइनल लोड टेस्टिग सफल रही। रविवार को पुल पर साढ़े चौदह टन के 14 लोडेड ट्रक दौड़ाए गए । हालांकि इस दौरान पुल के दोनों टावरों पर पांच सेमी झुकाव आया , लेकिन यह सामान्य से 5 सेमी कम है। यानी 10 सेमी तक झुकाव सामान्य निर्धारित है।
प्रोजेक्ट इंजीनियर एसएस मखलोगा ने बताया कि जल्द ही इस पुल पर वाहन दौड़ने लगेंगे। इसके लिए लोड टेस्ट की रिपोर्ट आने तक इंतजार करना होगा। बता दें रविवार को दक्षिण कोरियाई इंजीनियर जैकी किम और उनकी टीम ने पुल की लोड टेस्टिग की। मखलोगा ने बताया कि पुल के दोनों टावरों पर पांच सेमी का झुकाव आना सामान्य बात है।
डोबरा चांठी पुल का प्रतापनगर की लगभग दो लाख की आबादी को फायदा मिलेगा। अभी तक नई टिहरी से प्रतापनगर का सफर पांच घंटे का होता है, लेकिन पुल बनने के बाद अब दो घंटे में ही नई टिहरी से प्रताप नगर जा सकेंगे। इस अवसर पर सहायक अभियंता निशा लिगवाल, प्रमोद नेगी आदि मौजूद रहे।