घनसाली विधान सभा में हर्षोल्लास से मनायी जा रही है दीपावली, कहीं किसी अप्रिय घटना का समाचार नहीं

घनसाली- से लोकेंद्र दत्त जोशी
गढ़ निनाद समाचार* 14 नवम्बर 2020
नगर पंचायत घनसाली और चमियाला सहित घनसाली विधान सभा में प्रकाश पर्व दीपावली का त्योहार हर्ष और उलास के साथ मनाया जा रहा है। प्रशासन के लिए भी राहत की बात है कि कहीं भी किसी अप्रिय घटना के समाचार नहीं है। स्थानीय बाजारों में लोगों के द्वारा अपनी अपनी हैसियत के अनुसार खूब खरीदारी की गई। कई जगहों पर लोगों के द्वारा जहां नये व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले गए, वहीं स्थानीय नागरिकों ने जम कर खरीदारी कर दीपावली त्योहार का जमकर लुफ्त उठाया ।
घनसाली बाजार में इस बार दीपावली के अवसर कई व्यापारिक प्रतिष्ठान खोले गए जिनमें से मुख्य रूप से “हीरो कम्पनी “का और टी.वी.एस. का शोरूम ,दुग्ध डेयरी, मेडिकल स्टोर एवं मिष्ठान भंडार भी खोले गए।
ऐतिहासिक शहर पुरानी टिहरी के डूब जाने के पशचात्, विधासभा घनसाली और विकासखण्ड भिलंगना सहित तहसील घनसाली के अन्तर्गत , स्थान घनसाली और चमियाला मुख्य व्यापारिक केंद्र हैं। जहां पर हर त्योहारों में खासा भीड़ रहती है। इस दीपावली पर भी लोगों में खास उत्साह देखने को मिला। परन्तु कोविड-19 का डर भी लोगों में बना रहा। जिससे, मास्क की खरीदारी भी आवश्यक वस्तुओं में रही और लोग मास्क पहनना नहीं भूले। किन्तु शारीरिक दूरी के नियम का अनुपालन होना बिल्कुल दिखाई नहीं दिया ।
दीपावली के अवसर पर विधायक घनसाली श्री शक्ति लाल शाह, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती वसुमती घणाता,नगर पंचायत अध्यक्ष घनसाली शंकर पाल सजवाण ,चमियाला श्रीमती ममता पंवार, व्यापार मण्डल अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र डंगवाल, बार एसोसिएशन घनसाली के पदाधिकारी एडवोकेट सुशील देव सुरीरा, लोकेंद्र जोशी, पूर्व प्रमुख श्री धनीलाल शाह, पूर्व विधायक भीम लाल आर्य, डॉ मुकेश नैथानी,तेजराम सेमवाल, कर्मचारी शिक्षक संगठन के श्री केशर सिंह रावत, केशव गैरोला एवम् लोकेंद्र रावत , उप जिला अधिकारी आईएएस. श्री संदीप तिवारी, थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ,तहसीलदार श्री राजेंद्र सिंह रावत ने भी लोगों को प्रकाश पर्व दीपावली की बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।