ग्राफिक एरा में डाटा साइंस और क्लाउड टेक्नोलॉजी पर पांच दिवसीय अंतरार्ष्ट्रीय कार्यशाला शुरू
कंप्यूटर साइंस & इंजीनियरिंग विभाग ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी द्वारा नेक्स्ट जनरेशन डाटा साइंस टूल्स & टेक्नोलोजी थीम पर कार्यशाला
गढ़ निनाद समाचार * 3 नवंबर 2020
देहरादून।
ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी में डाटा साईंस और क्लाउड टेक्नोलॉजीज पर आज पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू हुई। कार्यशाला में जर्मनी, आयरलैण्ड, कनाडा सहित कई देशों के कम्प्यूटर साईंस विशेषज्ञ भी हिस्सा ले रहे हैं। डिपार्टमेंट ऑफ़ कम्प्यूटर साईंस & इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन आज विश्वविद्यालय के प्रो0 वाईस चान्सलर डॉ० एच० एन० नागाराजा ने किया।
नेक्स्ट जनरेशन डाटा साईंस टूल्स एण्ड टेक्नोलॉजी थीम पर आधारित इस कार्यशाला में रिसर्च के आधार पर बनी तकनीकों जैसे मशीन लर्निंग, क्लाउड कम्प्यूटिंग एण्ड डीप लर्निंग विषयों पर चर्चा की जाएगी। कार्यशाला ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आयोजित
की गई है।
कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष प्रो० (डॉ०) कमल घनशाला ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोविड-19 पेंडेमिक के दौरान भी ग्राफिक एरा में शैक्षणिक कार्यों के साथ-साथ लेटेस्ट इन्डस्ट्री टेक्नोलॉजीज पर निरन्तर कार्यशालाएं और वेबिनार आयोजित किए जा रहे हैं।
प्रथम दिन के उद्घाटन अवसर पर ग्राफिक एरा डीम्ड युनिवर्सिटी के डीन इण्टरनेशनल अफेयर्स डॉ0 डी० आर० गंगोड़कर, कम्प्यूटर साईंस एण्ड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष डॉ० डी० पी० सिंह, कार्यशाला संयोजक डॉ० संतोष कुमार और विकास तोमर तथा रमेश रावत, युवराज जोशी, रानू, हिमांशु जोशी, सुमित रावत, ध्रुव जायसवाल, विनायक तिवारी, रिया बिष्ट और अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
One week International workshop on “Next Generation Data Science Tools and Technology” is organized by Computer Science & Engineering Department, Graphic Era Deemed to be University, Dehradun. pic.twitter.com/zOmqVYJEeL
— Garh Ninad (@GarhNinad) November 4, 2020