नयार घाटी एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिबल में प्रतियोगिता में पैराग्लाइडिंग का शानदार प्रदर्शन
गढ़ निनाद समाचार *20 नवम्बर 2020
पौड़ी। नयार घाटी एडवेंचर स्पोर्ट्स फेस्टिबल में प्रतियोगिता में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगितात्मक उड़ानो में 52 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया ।
प्रतियोगिता में अभी तक कुल 150 उड़ाने भरी गयी, जबकि 10 टेंडम उड़ाने भी भरी गयी। जिनमें पायलट के साथ एक -एक अन्य व्यक्ति भी उड़ान में शामिल होता है ।
विशेषज्ञों का कहना है कि यहाँ अन्तरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की जा सकती है। यह घाटी इस साहसिक खेल के लिए नयी खोज के रूप में देखी जा रही है । पैराग्लाइडर विशेषज्ञ नयार घाटी पैराग्लाइडिंग के लिए बहुत ही बेहतरीन साइट मानते हैं।
देशभर से आये पैराग्लाइडर पायलट यहाँ पहुँच कर बहुत रोमांचित है और अपनी प्रतियोगता में प्रतिभाग कर रहे है ।
इस अवसर पर विनय कुमार, पैराग्लाइडिंग विशेषज्ञ मनीष जोशी, मयंक घिल्डियाल, ग्रुप कैप्टेन आलोक चटर्जी मौजूद रहे।