आज बद्रीनाथ जाएंगे मुख्यमंत्री योगी और त्रिवेंद्र रावत, उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का करेंगे शिलान्यास

गढ़ निनाद समाचार 17 नवम्बर 2020
रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व त्रिवेंद्र रावत आज मंगलवार को बद्रीनाथ में पूजा अर्चना करने के बाद उत्तर प्रदेश पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करेंगे। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से बद्रीनाथ धाम में एक एकड़ भूमि पर 40 कमरों के पर्यटक आवास गृह का निर्माण कराया जाना है। इसकी लागत करीब 11 करोड़ है। इसमें 40 कमरों के साथ रेस्टोरेंट, कांफ्रेंस हाल, डारमेट्री और पार्किंग की सुविधा होगी।
बता दें कि कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंन्द्र सिह रावत सोमवार को केदारनाथ में बर्फबारी में फंसे रहे जिससे वह बदरीनाथ नहीं जा पाए थे। दोनों मुख्यमंत्री दिनभर बर्फबारी के कारण केदारनाथ में फंसे रहे तथा शाम को कुछ देर के लिए बर्फबारी बंद होने पर दोनों केदारनाथ से हैलीकाप्टर से गौचर पहुंचे और आईटीबीपी के कैंप में रात्रि विश्राम किया।
योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र रावत मंगलवार को बद्रीनाथ धाम जाएंगे और बदरीनाथ धाम में पूजा अर्चना के बाद पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करेंगे। बता दें कि 19 नवम्बर को श्रीबद्रीनाथ जी के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो जाएंगे।