गंगा में गंदगी डाली तो होगी कार्रवाई
गंगा समिति की बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
गढ़ निनाद समाचार? 31 दिसम्बर 2020
नई टिहरी । जिला स्तरीय गंगा समिति की बैठक जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने गंगा क्षेत्र से जुडे सभी उप जिलाधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिये कि गंगा से सटे क्षेत्र में जिन शौचालयों जिनका गन्दा पानी नदियों में जाता है उन शौचालयों को दूसरी जगह तत्काल शिप्ट करें। यदि कोई नहीं मानता है तो नोटिस जारी कर चालान भी करें।
बैठक में बताया गया कि मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत जलोत्सारण योजना के तहत 1628 घरेलू/ अघरेलू सीवर संयोजन दिये जा चुके हैं। शेष 1720 भवनों हेतु सीवर लाईन विछाने हेतु पेयजल निगम द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है। वहीं तपोवन क्षेत्र में 614 घरेलू/अघरेलू सीवर संयोजन दिये जा चुके हैं तथा 226 भवन जहां सीवर लाईन नहीं है सीवर नेटवर्क हेतु पेयजल निगम द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है।
बैठक में नगर पालिका/नगर पंचायतों द्वारा डोर टू डोर कूड़ा निस्तरण, डम्पिग जोन आदि विषयों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी नरेन्द्रनगर के बैठक में उपस्थित न होने पर स्थिति से अवगत कराने के निर्देश डीएफओ को दिये तथा एसडीएम नरेन्द्रनगर से एसटीपी का भौतिक सत्यापन स्वंय द्वारा 15 दिनों के भीतर कराने, 24 बिन्दुओ पर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने नगर पंचयात चमियाला, घनसाली व लम्बगांव के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये कि डम्पिंग जोन हेतु भी सिविल भूमि का चयन करें। बता दें कि इन नगर पंचायतों में डम्पिंग जोन हेतु वर्तमान में किराये की भूमि है।
बैठक में डीएफओ कोकोरोशे, मुख्य चिकित्साधिकारी सुमन आर्य, उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर आंकाक्ष वर्मा, प्रदुषण निगम बोर्ड के सुनील डबराल, जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश सिंह यादव, ईई जल संस्थान देवप्रयाग नरेश पाल, ईओ वासुदेव डंगवाल, वीपी भट्ट, बलवन्त सिंह बिष्ट, यूडी तिवारी तथा कुलदीप नैथानी आदि उपस्थित थे।