भाजपा ने प्रताप नगर को बीस साल पीछे धकेला है-बिक्रम सिंह नेगी
गढ़ निनाद समाचार*19 दिसम्बर 2020
लंबगांव/रजाखेत।
प्रताप नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की लंबगांव में आयोजित बैठक में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर विधानसभा प्रतापनगर के विकास कार्याें काे ठप्प करने का आराेप लगाया गया। उधर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी रजाखेत की बैठक ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष मान सिंह रौतेला की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक मे कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिह नेगी ने पार्टी कार्यकर्ताआ काे पार्टी की रीति नीति एंव भाजपा सरकार की नाकामियाें काे घर घर ले जाने का आहवान किया नेगी ने मिशन 2022 के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के भीतर जाेश भरते हुये कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता बेहिचक जनता के बीच जाकर पूर्ववर्ती सरकार द्वारा प्रताप नगर विधानसभा मे किये गये विकास कार्याें की उपलब्धियां लेकर जनता के बीच जाये।
उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में बेरोजगार दर दर की ठोकरे खा रहा है । देश का अन्नदाता पूस की कड़ाके की ठंड में सड़कों पर मर रहा है । गैस सिलेंडर डीजल,पेट्रोल के दाम आसमान छू रहें हैं। लेकिन सरकार गहरी नींद में सो रही है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा के काले कारनामाें ,काले कानूनाें , भ्रष्टाचार ,बेराेजगारी एंव बढती मंहगाई काे लेकर जनता के बीच जायेगी। उन्हाेने कहा कि मिशन 2022 कांग्रेस भारी बहुमत से विजयी हाेगी। उन्हाेने बैठक मे पार्टी कार्यकर्ताआें काे आवश्यक टिप्स देते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी हर महीने के पहले सप्ताह मे प्रत्येक ब्लाक मे पार्टी कार्यकर्ताआें की बैठक करेगी। जिसमे ब्लाक कांग्रेस कमेटी एंव प्रत्येक बूथ कमेटी के सक्रिय कार्यकर्ता माैजूद रहेंगे। कार्यकर्ता गांव गांव – घर घर मे पार्टी का झंडा फहराकर भाजपा की नाकामियाें काे जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेगें। उन्हाेने सभी पार्टी कार्यकर्ताआें को पार्टी काे मजबूती से आगे लाने के लिए एकजुटता के साथ संघर्ष करने का आहवान किया।
बैठक मे बरिष्ट नेता मुरारी लाल खंडवाल ने कहा कि भजपा ने जनमानस के साथ धोखा किया है और दलितों का शोषण किया है ।
बैठक में धूम सिंह रांगड़ ,पूरण सिंह रावत,खुशी लाल ,नत्थी सिह राणा ,शाैरव रावत ,जयपाल चौहान, शूरवीर चाैहान ,जसवीर कंडियाल, विजयपाल सिह पंवार, शिव सिह पाेखरियाल ,कुलदीप कलूडा, प्रदीप रावत, ग्यान सिह रावत, शूरवीर भंडारी , बृजमाेहन कंडियाल, विजय पाेखरियाल , धनवीर रावत , विजय जाेशी राजेश रावत , प्रवीण पंवार ,रेवत सिंह,ब्लॉक अध्यक्ष रजाखेत मान सिंह रौतेला , पूर्व अध्यक्ष खुशी लाल ,हंशा रमोला अध्यक्ष महिला कांग्रेस, दिनेश लाल sc विभाग अध्यक्ष, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रतन सिंह रावत आदि माैजूद थे