देश का पहला ‘100 ऑक्टेन प्रीमियम पेट्रोल’ लॉन्च
वर्ल्ड क्लास पेट्रोल के इस्तेमाल में दुनिया का 7वां देश बना भारत
गढ़ निनाद, समाचार* 4 दिसम्बर 2020
नई दिल्ली। संवाददाता। इंडियन आयल (IOC) ने भारत को प्रीमियम पेट्रोल की दुनिया में एक नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। इस की सबसे बड़ी सरकारी तेल कम्पनी इंडियन आयल कारपोरेशन ने लग्जरी कार और महंगी बाइक के लिए देश का पहला ‘100 ऑक्टेन प्रीमियम पेट्रोल’ लॉन्च किया है।
अभी तक इस पेट्रोल को भारत के अलावा सिर्फ 6 देशों में इस्तेमाल किया जाता है। ये प्रीमियम पेट्रोल को XP100 (100 Octane) पेट्रोल कहते हैं। भारत में इसकी लॉन्चिंग के बाद अभी प्रीमियम पेट्रोल की कीमत डेढ़ सौ रुपये प्रति लीटर के आसपास बताई जा रही है। दिल्ली और नोएडा में कीमत 160 रुपये प्रति लीटर है।
भारत वर्ल्ड क्लास पेट्रोल के इस्तेमाल में दुनिया का 7वां देश बन गया है। इस उपलब्धि का श्रेय देश की सबसे बड़ी सरकारी आयल कम्पनी इंडियन आयल को जाता है।यह पेट्रोल वाहनों में उच्च स्तर की शक्ति और परफॉर्मेंस देने में सक्षम है। लक्ज़री कारों और दुपहिया वाहनों के परफॉर्मेंस को और अधिक बेहतर करने में इसका इस्तेमाल होता है। इससे प्रदूषण भी नहीं होता है।