Ad Image

” कैसा हो नववर्ष हमारा “

” कैसा हो नववर्ष हमारा “
Please click to share News

डॉ0 सुरेंद्र सेमल्टी

नये साल ने दस्तक देदी ,
चलो करें अभिनन्दन ।
स्वागत गीत मिलकर गायें ,
लगायें रौली – चन्दन ।।1 ।।
मंगल हो सारे जग का ,
यह भाव भरा होे मन मे ।
स्वावलम्बी बनें सब मानव ,
ऐसी शक्ति जगे हर तन मे ।।2।।
खुशियों की सौगात बाँटे ,
नूतन जो है वर्ष हमारा ।
एकता के सूत्र मे रहें सब ,
सर्वत्र बहे समरसता धारा ।।3 ।।
प्राकृतिक प्रकोप और रोग ,
बाधक बन ना पायें ।
भूखा प्यासा रहे न कोई,
भरपेट सभी जन खायें ।।4 ।।
अनपढ़ रहे न कोई बच्चा ,
संस्कार भी अच्छे पायें ।
जाना चाहता जिस मंजिल पर,
बिना रुकावट के जायें ।।5 ।।
खेतों मे अन्न उगे भरपूर ,
किसानों के चेहरे मुसकायें ।
बहाया जो है खून – पसीना ,
उसकी पूरी कीमत पायें ।।6 ।।
विज्ञान कला के क्षेत्र मे भी ,
हम विश्व मे परचम फहरायें ,
जहाँ आजतक गया न कोई ।
हम वहाँ तक जायें ।। 7।।
सभ्यता संस्कृति के प्रति ,
अनुराग जगे हर दिल में ।
श्रेष्ठजनों की सेवा सुश्रुषा ,
यह भाव उठे हर मन मे ।।8 ।।
बेचारा न कहें किसी को ,
भीख न माँगे कोई ।
परिवार न हों बहुत बड़े ,
बच्चे अधिक तम दो ही।।9 ।।
धर्म जाति का भेद रहे ना ,
दिखे न कोई उदास नंगा ।
एकता सूत्र मे रहें बँधे सब ,

निर्मल बहे देेश में गंगा।।10।।





Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories