रोमांचक मुकाबले में चम्बा-चेलेंजर्स ने देवप्रयाग-ड्रीमर्स को 04 रनो से हराया
गढ़ निनाद समाचार* 15 समाचार 2021
नई टिहरी। डॉoएoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट क्रिकेट अकादमी के संयुक्त तत्वाधान में गांधी स्टेडियम बौराड़ी में चल रही जनपद स्तरीय ‘टिहरी प्रीमियर लीग’, क्रिकेट चैंपियनशिप पाँचवे दिन का पहला मुकाबला “चम्बा-चेलेंजर्स ” व “देवप्रयाग-ड्रीमर्स” के बीच खेला गया।
जिसमे देवप्रयाग-ड्रीमर्स के कप्तान राजेश ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। चम्बा-चेलेंजर्स ने निर्धारित ओवर्स मे 5 विकटो के नुकसान पर 163 रनो का स्कोर बनाया ।
चम्बा-चेलेंजर्स की ओर से रोहित ने 44 व लोकेन्द्र ने 41रनों की पारी खेली। देवप्रयाग-ड्रीमर्स के दिलबर ने 2, आशिष और राहुल ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
164 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी देवप्रयाग-ड्रीमर्स की टीम निर्धारित ऑवर्स में 150 रनो ही बना पायी और मुकाबला 04 रनो से हार गई ।
देवप्रयाग-ड्रीमर्स की और से राजेश ने 46, व मानवेन्द्र ने 31 रनो का योगदान दिया। चम्बा-चेलेंजर्स की और से संजय और कुलदीप ने 2-2 विकेट झटके ।
इस अवसर पर डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी आयोजन समिति अध्यक्ष अर्जुन बलूनी,अम्पायर सलमान व गौरव , स्कोरर सुजल, आयोजक समिति के , दिवाकर बेलवाल, नरेंद्र सजवान, राजेश नेगी, वसीम सिद्धिकी, फहाद शेख ,अफताब खान, रोबिन रांगड़, गौरव गुसाई, शाद हसन,किशन आदि उपस्थित थे।