मत्स्य पालकों की आय दोगुनी करने हेतु फिश आउट लेट वैन का शुभारंभ
गढ़ निनाद समाचार।
उत्तरकाशी 21 जनवरी 2021। जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं मत्स्य पालक किसानों की आय दोगुनी करने हेतु आज जिला कार्यालय परिसर से फिश आउटलेट वेन का शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते अधिकांश प्रवासी अपने घरों एवं गांव लौटे हुए है। इन्हें स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के साधन सुलभ करवाने तथा आत्मनिर्भरता की इस अहम कड़ी में विभिन्न आयामों से रोजगार मुहैया करवाया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में मतस्य विभाग द्वारा आज दो प्रवासियों एवं दो स्थानीय व्यक्ति को फिश आउटलेट वेन के जरिए रोजगार से जोड़ा गया है। इस मौके पर जिलाधिकारी ने सभी लाभार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। तथा सभी लाभार्थियों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए ।
ज्येष्ठ मत्स्य निरीक्षक विशेश्वर प्रसाद ने बताया कि मतस्य पालक किसान जहाँ अपने गांव में मछली उत्पादन कर रहें है वहीं आउटलेट वेन के माध्यम से मछ्ली से विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजन बनाकर अपनी आर्थिकी को मजबूत करेंगे। मत्स्य विभाग द्वारा वर्तमान तक 32 प्रवासियों एवं स्थानीय को रोजगार से जोड़ा गया है।
फिश आउटलेट संचालक एवं मतस्य पालक बृजपाल रजवार निवासी गेंवला द्वारा बताया गया कि फिश आउटलेट वेन बस अड्डा,जोशियाड़ा,लदाड़ी आदि स्थानों पर चलती फिरती रहेगी। ताकि लोग ट्राउट मछली के साथ ही लोकल मछली एवं उससे बने लजीज व्यंजन का स्वाद ले सकेंगे।