कद्दूखाल में जल्द खुलेगी पुलिस चौकी
चम्बा में SSP ने किया जन संवाद
गढ़ निनाद समाचार*16 जनवरी 2021
चम्बा/नई टिहरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती तृप्ती भट्ट ने चम्बा क्षेत्र भ्रमण के दौरान व्यापार मंडल, समाज सेवको एवं क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के साथ जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
जन संवाद मे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुमना रमोला व विभिन्न जन प्रतिनिधियों द्वारा थाना चम्बा क्षेत्र मे पुलिस व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए युवाओ मे बढ़ रही नशे की प्रवृति के विरूद्ध विशेष अभियान चलाने, ग्रामीण क्षेत्रों मे भी पुलिस गस्त लगाये जाने तथा शहर मे छुटपुट लग रहे जाम, कद्दुखाल क्षेत्रान्तर्गत बर्फ बारी होने जाम लगने आदि संवेदनशील समस्यों के विषय मे SSP को अवगत कराया गया।
SSP श्रीमती तृप्ति भट्ट द्वारा जन सम्वाद कार्यक्रम में उठायी गयी समस्याओं पर गंभीरता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। कहा कि वर्तमान मे नशे के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है जिसमे नशे के कारोबारियो के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जा रही है। ऐसे स्थान जो सार्वजनिक स्थानों से दूर है जहां पर शराब/ नशा किया जाता है उन स्थानों पर स्ट्रीट लाईट लगाई जाये। उन्होंने अवैधानिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए प्राप्त सूचना गुप्त रखने के लिये अपना व्यक्तिगत नम्बर भी साझा किया। उन्होंने महिलाओ के प्रति अपराध एवं घरेलू हिंसा के अपराधों के विरूद्ध और अधिक संवेदनशील होने की अपील की। साथ ही जनता की अपील पर उत्तराखण्ड पुलिस मे आने वाली पुलिस भर्ती में प्रतिभाग करने हेतु इच्छुक अभ्यार्थियों के लिए पुलिस लाइन चम्बा में जल्द ही फिटनेश सम्बन्धी कक्षायें चलायी जायेगी।
साथ ही कहा कि महिलाओ/बच्चों की सुरक्षा, सहायता, महिला उत्पीड़न पर त्वरित कार्यवाही प्राथमिकता की श्रेणी मे रहेंगे। जनता अपनी समस्या हेल्प लाईन नम्बर 112 / 1090 व सम्बन्धित थाना प्रभारी को बता सकते है।
श्रीमती भट्ट द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम करने, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने , कोविड नियमों का पालन करने तथा जन जागरूकता अभियान चलाने पर जोर देते हुए पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जल्द ही कद्दूखाल में चौकी खोली जाएगी। कहा कि क्षेत्र में कोई भी अप्रिय घटना होने पर सूचना को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करने से पहले पुलिस को सूचना करें ।
यातायात सप्ताह के दृष्टि गत जनपद पुलिस द्वारा जनपद स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागी को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी द्वारा सम्मानित किया जायेगा ।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तम सिह नेगी, प्रभारी निरीक्षक थाना चम्बा पंकज देवरानी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।