विविध न्यूज़

अखिल भारतीय पर्यावरण प्रतियोगिता हेतु पर्यावरण गतिविधि द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Please click to share News

खबर को सुनें

पर्यावरण गतिविधि के अंतर्गत ईक्को -ब्रिक्स बनाकर प्रदूषण रोकने हेतु छात्र-छात्राओं के बीच अभियान

“देहरा पब्लिक इंटर कॉलेज, बन्जारावाला, केदार नगर, महानगर देहरादून में अखिल भारतीय पर्यावरण प्रतियोगिता हेतु पर्यावरण गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन”

गढ़ निनाद समाचार * 13 फरवरी 2021
बंजारावाला (देहरादून): देहरा पब्लिक इंटर कॉलेज, बन्जारावाला, केदार नगर, महानगर देहरादून में पर्यावरण गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम के संयोजक एवम् केदार नगर पर्यावरण संयोजक श्री जगदम्बा नौटियाल जी द्वारा ईको ब्रिक बनाए जाने हेतु प्रयोगात्मक रूप से बताया गया।

महानगर पर्यावरण संयोजक डॉ0 भवतोष शर्मा ने पर्यावरण को बचाने हेतु अपने घर से ही शुरुवात करने का आवाहन किया। उन्होंने अखिल भारतीय पर्यावरण प्रतियोगिता हेतु विद्यालय एवम् विद्यार्थी पंजीकरण के पश्चात उसमें भाग लेने पर विस्तार से बताया। विद्यार्थी पंजीकरण की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2021है। यह प्रतियोगिता 1 मार्च से 31 मार्च 2021 के मध्य ऑनलाइन आयोजित होगी जिसमें विद्यार्थी अपनी सुविधानुसार समय निकाल कर प्रतिभाग कर सकेंगे। साथ ही साथ हरिद्वार कुंभ के लिए “घर घर कुंभ” हेतु हर घर से एक एक कपड़े का थैला एवम् एक एक इको ब्रिक को बनाकर विद्यालय में जमा करने को कहा।

महानगर पर्यावरण सोशल मीडिया प्रमुख श्री रमेश रावत ने पर्यावरण को बचाने में मीडिया की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा हर विद्यार्थी से पर्यावरण हेतु कार्य करने एवम् अपने काम को सोशल मीडिया के द्वारा प्रचारित व प्रसारित करने को कहा जिससे सभी पर्यावरण हेतु जागरूक हो सकेंगे।

13 फरवरी २०२१ “देहरा पब्लिक इंटर कॉलेज, बन्जारावाला, केदार नगर, महानगर देहरादून में अखिल भारतीय पर्यावरण प्रतियोगिता हेतु पर्यावरण गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन”#environment #paryavaran #ecobricks pic.twitter.com/wCIvfCQaNo

— Garh Ninad (@GarhNinad) February 14, 2021

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री एम एस राठौर जी ने पर्यावरण संरक्षण कार्य करने के लिए सभी विद्यार्थियों से आवाहन किया।

कार्यक्रम में नगर संघचालक श्री कृष्णानंद भट्ट जी, श्री विनोद पुंडीर जी, सुशील थपलियाल जी, आयुष ध्यानी सहित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। विद्यालय की बहिन प्रकृति जी,लक्ष्मी बौंथियाल जी, हिमांशु आर्य जी, सुधीर मल्कोटी जी, आस्था ठाकुर आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे एवम् सहयोग प्रदान किया।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!