Ad Image

मुख्यमंत्री ने 17 और दायित्व धारियों को बनाया राज्य मंत्री

Please click to share News

टिहरी से श्रीमती बेबी असवाल बनी अध्यक्ष-राज्य महिला उद्यमिता परिषद

गढ़ निनाद समाचार* 26 फरवरी 2021

देहरादून। उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं लगभग एक साल का कार्यकाल बाकी है। जहां कुछ विधायक मंत्रिमंडल में जगह पाने की आस लगाए थे उनकी आशाओं पर एक बार फिर पानी फिर गया है। लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत जल्द मंत्रिमंडल की खाली सीटों को भरेंगे मगर ऐसा नहीं हुआ। 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज विभिन्न आयोग निगम परिषद और समितियों में 17 पार्टी नेताओं/कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सलाहकार के पदों पर एडजस्ट किया है। सभी दायित्वधारियों को राज्य मंत्री स्तर का दर्जा दिया गया है। 

जिन 17 लोगों को राज्य मंत्री का दर्जा दिया गया है वे इस प्रकार हैं-

1-श्री राम सूरत नौटियाल, चिन्यालीसौड़- उपाध्यक्ष राज्य स्तर मत्स्य पालक विकास अभिकरण

2-श्री कैलाश पंत, रानीखेत -अध्यक्ष-उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति

3-श्री प्रताप सिंह रावत,चकराता -उपाध्यक्ष-वन विकास निगम

4-श्री कमल जिंदल, सितारगंज- उपाध्यक्ष- उत्तराखंड वन व पर्यावरण सलाहकार समिति

5-श्री संजय सिंह ठाकुर, रुड़की-उपाध्यक्ष-राज्य वन जीव सलाहकार बोर्ड

6-श्री मोहन सिंह मेहरा, जागेश्वर-अध्यक्ष- राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार एवं अनुश्रवण परिषद

7-डा. आशुतोष किमोठी,रुद्रप्रयाग-उपाध्यक्ष- जड़ी बूटी शोध व विकास संस्थान गोपेश्वर चमोली के अंतर्गत जड़ी बूटी सलाहकार

8-श्री हरीश दफोटी-देवीपुरा माल धन चौड़ रामनगर-अध्यक्ष-हरी राम टम्टा परंपरागत शिल्प उन्नयन संस्थान

9-श्री विमल कुमार हरिद्वार-सलाहकार- मा.मुख्यमंत्री लघु उद्योग

10-श्रीमती बेबी असवाल-पूर्व ब्लाक प्रमुख जाखणीधार, टिहरी-अध्यक्ष-राज्य महिला उद्यमिता परिषद

11–श्रीमती सुषमा रावत पौड़ी-अध्यक्ष-राज्य स्तरीय महिला सतर्कता समिति

12 –श्री अरुण कुमार सूद डोईवाला-अध्यक्ष- राज्य स्तरीय खेल परिषद

13- श्री मुकेश कुमार-महुआडाबरा जसपुर- अध्यक्ष- अनुसूचित जाति आयोग

14-पं.सुभाष जोशी देहरादून-अध्यक्ष-वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद

15-श्री दिनेश मेहरा, सल्ट अल्मोड़ा- उपाध्यक्ष- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सलाहकार समिति

16-श्री अनिल गोयल-देहरादून- उपाध्यक्ष- उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण

17-श्री राजेंद्र जुयाल, प्रताप नगर टिहरी-उपाध्यक्ष-उत्तराखंड कृषक मित्र परिषद


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories