आयुक्त गढ़वाल ने ली विभागों की समीक्षा बैठक: मार्च तक शत प्रतिशत लक्ष्य के दिए निर्देश

गढ़ निनाद समाचार* 06 फरवरी 2021
नई टिहरी । आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जिला कार्यालय सभागार में जिला योजना,राज्य सेक्टर, बीस सूत्री कार्यक्रम, मुख्यमंत्री घोषणा, सीएम हेल्पलाइन, ई-ऑफिस, सीएम डैश बोर्ड, पीएम किसान व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा की।
शनिवार को आयुक्त गढ़वाल ने जिला योजना की समीक्षा के दौरान लोक निर्माण विभाग, वन विभाग सहित उन विभागों को माह फरवरी के अंत मे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है जिन विभागों ने अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष व्यय 50 प्रतिशत नही किया है। उन्होंने निर्देश दिए कि मार्च के अंत तक अवमुक्त धनराशि का शत प्रतिशत व्यय हो।
पर्यटन विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि टिहरी झील की दूसरी तरफ पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रताप नगर पहाड़ी हॉलीवुड की तर्ज पर विशालकाय स्ट्रक्चर लगाए जाने की प्राथमिक कार्यवाही गतिमान है।
बीस सूत्री कार्यक्रम में पीएमजीएसवाई व एनआर एलएम को वित्तीय वर्ष की समाप्ति तक ‘सी’ श्रेणी से ‘ए’ में लाये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने ई-डिस्ट्रिक्ट के तहत कॉमन सर्विस सेंटर्स के तहत सेवाओं व नए आवेदनों की स्वीकृति में आ रही बाधाओं को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। ताकि शासन स्तर से उनका त्वरित समाधान निकला जा सके। इसके अलावा उन्होंने जनपद के सीएससी केंद्रों के भौतिक सत्यापन कराए जाने के निर्देश भी जिलाधिकारी को दिए है।
श्री रमन ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन घोषणाओं पर किसी कारण से कार्यवाही किया जाना संभव नही है उसकी रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराएं। इसके अलावा उन्होंने सीएम हेल्पलाइन, राशन कार्डों का आधार से लिंक, समाज कल्याण पेंशनर्स के आधार से लिंक, पीएम किसान निधि, ऑल वेदर, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना इत्यादि के अंतर्गत लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जिला योजना, राज्य सेक्टर सहित अन्य योजनाओं की जानकारी आयुक्त गढ़वाल को दी। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला योजना के अंतर्गत जनवरी के अंत तक विभागों को आवंटित धनराशि के सापेक्ष 79 प्रतिशत धनराशि का व्यय किया गया है। आयुक्त गरवाल ने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि योजनाओं के धरातलीय क्रियान्वयन के दैरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय।
बैठक में एसएसपी तृप्ति भट्ट, सीडीओ अभिषेक रुहेला, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, डीडीओ सुनील कुमार, डीएसटीओ निर्मल सिंह, सीएमओ डॉ सुमन आर्य, एसडीएम संदीप तिवारी, युक्ता मिश्र, रजा अब्बास के अलावा वरिष्ठ कोषाधिकारी, लोनिवि, जल संस्थान, जल निगम, उद्यान, पशु पालन, युवा कल्याण सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।