उत्तराखंडविविध न्यूज़

घनसाली गेंम्बलर्स ने कीर्तिनगर नाईटर्स पर 06 रनो की रोमांचक जीत दर्ज की

Please click to share News

खबर को सुनें

चिन्याली चेंम्पिंयन्स, बौराड़ी ब्लास्टर्स ,घनसाली गेंम्बलर्स और देवप्रयाग ड्रीमर्स ने अपने मैच जीतकर 4-4 अंक हासिल किये..

टिहरी गढ़वाल 7 जनवरी। डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-टिहरी गढ़वाल, एवम सम्राट क्रिकेट अकादमी के सयुक्त तत्वाधान में, गांधी स्टेडियम बौराड़ी में चल रही जनपद स्तरीय ‘टिहरी प्रीमियर लीग’, क्रिकेट चैम्पियनशिप मे “चिन्याली चेंम्पिंयन्स ने चम्बा चेलेंज़र्स को 27 रनो से पराजित किया, जिसमे रवि ने रावत ने 32 रन बनायें , रोबीन ने 03 विकेट झटके।

वही दूसरे मुकाबले में बौराड़ी ब्लास्टर्स ने पौड़ीखाल पाईरेट्स को 29 रनो से शिकस्त दी, जिसमे विजय ने सर्वाधिक 30 रनो का योगदान दिया , पौड़ीखाल पाईरेट्स की और से राहुल बूटोला ने तीन विकेट चटकाये और बौराड़ी ब्लास्टर्स की और से दौलत रावत और विकास ने दो -दो विकेट हासिल किये।

एक और मुकाबले में घनसाली गेंम्बलर्स ने कीर्तीनगर नाईटर्स पर 06 रनो की रोमांचक जीत दर्ज की !
घनसाली गेंम्बलर्स ने पहले बल्ले बाज़ी करते हुये 109 रन बनायें , जिसमे शशांक ने 27रनो की मतत्वपूर्ण पारी खेली ।
कीर्तीनगर नाईटर्स के अनमोल कृषाली ने दो विकेट चटकाये। 110 रनो का पीछा करते हुये कीर्तीनगर नाईटर्स 103 रन ही दिया पायी और 6 रनो से नज़दीकी मुकाबला हार गई।
घनसाली गेंम्बलर्स शशांक ने दो विकेट भी प्राप्त किये।
घनसाली गेंम्बलर्स शशांक को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

इस अवसर पर डॉo एoपीoजेo अब्दुल कलाम विचार मंच-उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष अशद आलम, प्रदेश सचिव राजेश नेगी आयोजन समिति अध्यक्ष अर्जुन बलूनी,अम्पायर दुर्गेश व शुजल , स्कोरर अंकुश, आयोजक समिती के जयराज पंवार, दिवाकर बेलवाल, अमित , वसीम सिद्धिकी, फहाद शेख ,अफताब खान, रोबिन रांगड़, गौरव गुसाई, शाद हसन, कुलदीप आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!