SSP ने जनता से किया सीधा संवाद, मेघावी छात्राओं को किया सम्मानित
गढ़ निनाद समाचार।
नई टिहरी* 9 फरवरी 2021। एसएसपी श्रीमती तृप्ति भट्ट ने कोतवाली कीर्तिनगर का भ्रमण कर जनता एवं जन प्रतिनिधियों के साथ जन संवाद किया । इस अवसर पर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया।जन संवाद मे नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती कैलाशी देवी, व्यापार संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश आदि विभिन्न जन प्रतिनिधियों आदि आमजन द्वारा कीर्तिनगर क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू कराया।
जन प्रतिनिधियों ने अवैध शिकार पर अंकुश लगाने, युवाओं मे बढ रही नशे की प्रवृत्ति रोकने, किरायेदारो का सत्यापन करने तथा वाहनों हेतु पार्किंग की व्यवस्था करने की मांग प्रमुखता से रखी।
SSP श्रीमती तृप्ति भट्ट ने जन संवाद कार्यक्रम में उठायी गयी सभी समस्याओं पर गम्भीरता से कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। कहा कि जनपद मे वर्तमान मे नशे के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जा रही है। ऐसे स्थान जो सार्वजनिक स्थानों से दूर है, जहां पर शराब/ नशा किया जाता है उन स्थानों पर स्ट्रीट लाईट लगाई जाये। असामाजिक तत्वो के विरूद्ध कार्यवाही के लिए उन्होंने अपना व्यक्तिगत नम्बर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कीर्ति नगर कमल मोहन भण्डारी का मो0न0 9411112845 दिया गया।
उन्होंने कहा कि महिलाओ/बच्चों के प्रति अपराध एवं घरेलू हिंसा के अपराधों के विरूद्ध और अधिक संवेदनशील होने जरूरत है। साथ ही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम करने, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने, कोविड -19 संक्रमण के दृष्टिगत जन जागरूकता अभियान चलाने पर जोर देते हुए पुलिस को सहयोग प्रदान करने की अपील की।
कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत वाहनों की पार्किग हेतु अस्थाई/स्थाई पार्किग का शीघ्र स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी ताकि भविष्य में चार धाम यात्रा में किसी प्रकार की पर्यटको एवं स्थानीय जनता को परेशानी न हो।