अज्ञात ने सड़क से ऊपर खड़ी स्कूटी का टायर रिम समेत ही निकाल दिया
 
						गढ़ निनाद समाचार* 15 फरवरी 2021
पौड़ीखाल। विकास खंड देवप्रयाग के अंतर्गत पौड़ी खाल-रौडधार मोटर मार्ग पर फुलांसी गांव के पास अज्ञात शरारती तत्वों के द्वारा स्कूटी संख्या यूके07 B 6723 के टायर रिम सहित निकाल दिया।
स्कूटी मालिक एवम राजकीय इंटर कालेज पौड़ी खाल में प्रवक्ता पद पर तैनात किशोर प्रकाश सकलानी ने बताया कि उनका फुलांसी गांव में कमरा किराए पर के रखा है और स्कूटी हमेशा की तरह सड़क से ऊपर खड़ी थी कि रविवार की रात्रि को अज्ञात तत्वों द्वारा मेरी स्कूटी के टायर रिम समेत निकाल दिए। कहा कि क्षेत्र में लगातार इस प्रकार की घटनाओं के चलते जनता में रोष है।
राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी खाल में प्रवक्ता पद पर तैनात किशोर प्रकाश सकलानी ने थाना प्रभारी हंडोलाखाल को इस सम्बंध में शिकायत की है और ऐसे तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने को कहा है।
क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता और पंचुर के पूर्व प्रधान रजनीश कान्त तिवाड़ी ने भी क्षेत्र में घट रही ऐसी आपराधिक घटनाओं की निंदा की है और पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल से इस प्रकार की घटनाओं का संज्ञान लेने की मांग की है।
 Skip to content
		
				
				
						Skip to content
				
 
				 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			