एनएसएस शिविर के चौथे दिन जल श्रोतों व सार्वजनिक स्थानों में चलाया सफ़ाई अभियान
गढ़ निनाद समाचार* 21 मार्च 2021
नई टिहरी। राजकीय महाविद्यालय अगरोड़ा धारमंडल टिहरी गढ़वाल की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित विशेष शिविर के चौथे दिन ग्राम बंगद्वारा में समस्त एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा श्रमदान किया गया। जिसके अंतर्गत स्वयंसेवियों द्वारा संपूर्ण गांव में जल स्रोतों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
बौद्धिक सत्र में डॉ सुमिता पंवार द्वारा प्राकृतिक आपदा एवं प्रबंधन विषय पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात डॉ आराधना बधानी द्वारा स्वयंसेवी हेतु बौद्धिक सत्र से संबंधित प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें समस्त एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा समूहवार प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा भी समस्त स्वयं सेवियों को शिविर की प्रत्येक गतिविधियों में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने एवं विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के डॉ अजय कुमार, जोत सिंह भंडारी, प्रताप राणा, रोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।