उत्तराखंडकारोबार / रोजगारदेश-दुनियाविविध न्यूज़

ब्रेकिंग खबर: देश भर में दौड़ेंगी अब न्‍यूगो की इलेक्ट्रिक बसें, हरित यात्रा को मिलेगा बढ़ावा

Please click to share News

खबर को सुनें

देहरादून, 25 जून 2025। देशभर में इलेक्ट्रिक बस सेवा देने वाली कंपनी न्‍यूगो (NueGo) ने अपने रूट्स का विस्तार कर दिया है। अब उत्तर, दक्षिण और मध्य भारत के कई शहरों को जोड़ते हुए कंपनी ने नई सेवाएं शुरू की हैं। इससे यात्रियों को डीजल बसों की बजाय एक साफ-सुथरा, आरामदायक और पर्यावरण के अनुकूल विकल्प मिलेगा।

न्‍यूगो की 300 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों की फ्लीट अब देश के प्रमुख शहरों के बीच सफर कर रही है। इनमें सबसे खास रूट दिल्ली से लखनऊ का है, जो देश का सबसे लंबा इलेक्ट्रिक बस रूट बन गया है और लगभग 10 घंटे में पूरा होता है।

इसके अलावा दिल्ली–अमृतसर, बरेली, हिसार, हल्द्वानी, जयपुर–कोटा, चेन्नई–मदुरै, बेंगलुरु–मैसूर जैसे कई नए रूट शुरू किए गए हैं।

कंपनी की बसों में एडवांस तकनीक, GPS ट्रैकिंग, ऑनबोर्ड Wi-Fi, CCTV कैमरे और ड्राइवर सुरक्षा के लिए ब्रीथ एनालाइज़र जैसी सुविधाएं दी गई हैं। महिलाओं की सुरक्षा के लिए पिंक सीट और 24×7 हेल्पलाइन जैसी सुविधाएं भी शुरू की गई हैं।

न्‍यूगो के एमडी और सीईओ देवेंद्र चावला ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य सिर्फ सफर कराना नहीं, बल्कि पर्यावरण को सुरक्षित बनाना भी है। हमारा ध्यान यात्रियों को एक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा देने पर है।”

न्‍यूगो की यह पहल देश में हरित और शून्य-उत्सर्जन यात्रा को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!