होम्योपैथिक चिकित्सक संघ ने अपनी 6 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम को सौंपा ज्ञापन
गढ़ निनाद समाचार।
घनसाली, 9 अप्रैल 2021। बृहस्पतिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के घनसाली के हुलानाखाल आगमन पर उत्तराखंड होम्योपैथिक चिकित्सक संघ के द्वारा 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया साथ ही विश्व होम्योपैथिक दिवस की संगोष्ठी के आयोजन पर मुख्य अतिथि के लिए उन्हें निमंत्रण पत्र भी दिया गया। मुख्यमंत्री ने मांगो के निस्तारण का भरोसा दिलाया है।
होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रदेश महासचिव डॉक्टर गोविंद रावत के द्वारा मुख्यमंत्री को अपनी 6 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें 180 आयुष विंग में होम्योपैथिक चिकित्सकों व फार्मासिस्ट की नियुक्ति व प्रत्येक सीएससी पीएससी पर होम्योपैथिक चिकित्सकों की नियुक्ति करवाने सहित कुल 6 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
डॉ रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री जी तथा विधायक जी को विश्व होम्योपैथिक दिवस की संगोष्ठी के आयोजन पर मुख्य अतिथि के लिए निमंत्रण पत्र भी सौंपा गया। जिस पर मुख्यमंत्री महोदय द्वारा कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया।
इस मौके पर डॉ नरेश पैन्यूली, डॉ हिमांशु भंडारी, डॉ अनुभव कुरियाल आदि मौजूद रहे।