नहीं रहे टीवी शो “दंगल” के एंकर रोहित सरदाना
नई दिल्ली, 30 अप्रैल 2021। ग.नि.ब्यूरो।
टीवी न्यूज एंकर प्रख्यात पत्रकार और गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित रोहित सरदाना के आकस्मिक निधन से पत्रकार जगत के साथ साथ पूरा देश स्तब्ध है। सरदाना का कोविड संक्रमण के चलते काफी दिनों से एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।
लंबे समय से टीवी मीडिया का चेहरा रहे रोहित सरदाना इन दिनों ‘आज तक’ न्यूज चैनल से प्रसारित होने वाले शो ‘दंगल’ की एंकरिंग करते थे। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की प्रतिष्ठा के लिए आजीवन सक्रिय रहे।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ रमेश पोखरियाल निशंक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत कई बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि प्रष्ठित न्यूज एंकर एवं गणेश शंकर विद्यार्थी पुरस्कार से सम्मानित मशहूर पत्रकार श्री रोहित सरदाना जी के आकस्मिक निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध हैं। श्री सरदाना लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की प्रतिष्ठा के लिए निरंतर सक्रिय रहे। वे बेहद ही प्रतिभाशाली और प्रभावी पत्रकार थे। उनके जैसे बेबाक और निष्पक्ष पत्रकार की कमी मीडिया जगत को हमेशा खलती रहेगी।
जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ने हिंदी पत्रकारिता जगत में बहुत कम समय में अपनी बड़ी पहचान स्थापित करने वाले निर्भीक एवं बेबाक पत्रकार रोहित सरदाना के निधन पर गहरा शोक जताया है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति तथा उनके शोकाकुल परिवार जनों को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करें।