चारधाम यात्रा पर कोरोना का साया: केवल तीर्थ पुरोहित करेंगे सकेंगे पूजा पाठ
देहरादून, 29 अप्रैल 2021 । गनिस। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि चारधामों के कपाट पूर्व निर्धारित समय पर ही खुलेंगे मगर आम जन के लिए प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा केवल तीर्थ-पुरोहित मंदिरों में नियमित रूप से पूजा-पाठ कर सकेंगे।
स्थानीय जिले के निवासी भी मंदिरों में पूजा-पाठ के लिए नहीं जा सकेंगे।
कोविड काल के मध्यनजर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा को स्थगित कर दिया गया है एयर चार धामों में केवल तीर्थ पुरोहितों को ही नियमित पूजा पाठ की अनुमति होगी। चारधाम यात्रा की किसी को अनुमति नहीं होगी, केवल तीर्थ-पुरोहित ही पूजा करेंगे।