मोदी राज में बैंको में ठगी के मामले बढ़े, बैंकिंग व्यवस्था चरमराई: कांग्रेस
नयी दिल्ली, 31 मई 2021। गढ़ निनाद ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सात साल के शासन में बैंकों में ठगी तेजी से बढ़ी है और सरकार ठगों के विरुद्ध कार्रवाई करने में पूरी तरह विफल रही है जिस कारण देश में बैंकिंग व्यवस्था चरमरा गई है।
यह बात कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के महत्वपूर्ण हिस्से में शीर्ष बैंक ने बैंकिंग ठगी का आंकड़ा देते हुए कहा है कि पिछले सात वर्षों के दौरान बैंकों में 1.38 लाख करोड़ रुपए की ठगी हुई है।
पार्टी ने कहा कि बैंकिंग ठगी की घटनाओं में आई इस तेजी की वजह सरकार की उदासीनता है जिसके कारण ठगों के हौसले बढ़े हैं और बैंकिंग व्यवस्था चौपट हुई है। सरकार बैंकों से की जा रही ठगी को रोकने में विफल रही है।
गौरव वल्लभ ने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि हमारी बैंकिंग व्यवस्था को कमजोर करने वाले इन ठगों से अब तक कितना पैसा वसूला गया है।