Ad Image

बादल फटने से नैलचामी गाड़ उफान पर , कई वाहन दबे

बादल फटने से नैलचामी गाड़ उफान पर , कई वाहन दबे
Please click to share News

घनसाली, 6 मई 2021। लोकेंद्र जोशी।उत्तराखंड में बादल फटने की घटनाएं निरंतर जारी हैं। गुरुवार को घनसाली क्षेत्र में भारी बारिश और तूफान से घंटो बिजली गायब रही, लोगों में भय का माहौल बना रहा। समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में बारिश हो रही है।घनसाली बाजार और आसपास के इलाकों में अफरातफरी का माहौल है।

बता दें कि शाम छ बजे से भारी आंधी तूफान के साथ भयंकर बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और लोग घरों में कैद हो गए। भारी बारिश के कारण ब्लाक, तहसील और थाने आने जाने वाला मोटर मार्ग भी तीन जगह बंद हो गए, कई वाहन मलबे में दब गए। प्रशासन का कहना है कि भिलंगना के जंगलों में बादल फटने से स्थानीय नैलचामी गदेरे में जलस्तर बढ़ गया, जिससे नुकसान हुआ है। 

घनसाली के अंतर्गत मल्याकोट गांव के पास जंगल में बादल फटने से नैलचामी गदेरा उफान पर आने से कई हेक्टेयर जमीन बह गईं। घनसाली बाजार में भी पानी और मलबा घुसने से अफरा-तफरी मच गई। बाजार के ऊपर पहाड़ी से भी भारी मलबा बाजार में घुसने से कई दुकानें भी दब गई हैं। घनसाली तहसील के पास नगर पंचायत का एक वाहन भी मलबे में दब गया। जबकि कुछ दोपहिया वाहन भी पानी में बह गए। 

उधर ढुंग मंन्दार के पिपोला गांव के ऊपर बादल फटने के कारण मंदार गोदाम से सहकारी सस्ता गल्ला राशन छोड़कर लौट रहा ट्रक फंसा हुआ है। ट्रक में चालक और तीन नेपाली मजदूर भी शामिल है।जहां ट्रक और चार लोग फंसे हैं। घनसाली-सेंदुल-रजाखेत मोटर मार्ग पर भारी मलबा आया हुआ है।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories