स्वर्गीय राजीव गांधी जी की तीसवीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर कांग्रेसजनों ने किया रक्तदान

स्वर्गीय राजीव गांधी जी की तीसवीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर कांग्रेसजनों ने किया रक्तदान
Please click to share News

नई टिहरी, 20 मई 2021।गनिस। जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के द्वारा जिला चिकित्सालय बौराड़ी में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की तीसवीं पुण्यतिथि की पूर्व सन्ध्या पर जिला चिकित्सालय बौराड़ी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी ने इस देश की प्रगति के लिए खुद को न्योछावर कर दिया था उनका सपना था कि हिंदुस्तान के अंतिम व्यक्ति को उसके अधिकार मिलें। 

राणा ने कहा कि आज पूरा देश और प्रदेश वैश्विक महामारी कोविड-19 से ग्रस्त हैं आम जनमानस हताश और निराश बैठा हुआ है । कोरोना बीमारी से ग्रस्त लोगों को खून की कमी ना हो इस उद्देश्य के साथ आज कांग्रेस जनों ने बड़ी संख्या में रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया। हमने एक और सूची बनाकर जिला चिकित्सालय को सौंपी है। जिस पर व्यक्ति का नाम, ब्लड ग्रुप और फोन नंबर लिखा हुआ है कि भविष्य में कभी भी किसी को अगर ब्लड की जरूरत हो तो तुरंत हमें फोन करेंगे और जो व्यक्ति नजदीक उपस्थित होंगे वह रक्तदान करेंगे।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र नौटियाल ने कहा कि इस विपरीत परिस्थिति में हमारी टीम जरूरतमंद लोगों को राशन, मार्क्स, सैनिटाइजर उपलब्ध करा रहे हैं। सबसे कम उम्र के युवा दीपक चमोली ने पहली बार रक्तदान किया। 

रक्तदान करने वालों में लखबीर सिंह चौहान, दीपक चमोली, सरताज अली,  साद हसन, बलवीर कोहली, राजेंद्र बोरा ,मानवेंद्र रावत ,रवि कुमार ,राजू शर्मा ,पंकज चौहान, जिला उपाध्यक्ष मुर्तजा बेग, प्रदेश सचिव कुलदीप पंवार शहर अध्यक्ष देवेंद्र नौडियाल ,प्रदेश सचिव मुशर्रफ अली,  शांति प्रसाद भट्ट, विजय गुनसोला, जिला अध्यक्ष राकेश राणा, आदि उपस्थित थे।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories