डीजीपी ने कोविड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

डीजीपी ने कोविड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
Please click to share News

देहरादून, 4 मई 2021। गनिस।

पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार ने पुलिस लाइन देहरादून में जनता की सहायता हेतु संचालित हो रहे कोविड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को कोरोना महामारी से उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों से जुड़ी जनता की शिकायतें व समस्याओं का हर संभव हल करने एवं सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिसकर्मियों हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बनाए गए आईसोलेशन सेन्टर का भी जायजा लेते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

तत्पश्चात पीआरडी प्रशिक्षण केन्द्र, आमवाला स्थित एसडीआरएफ के कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, आइसोलेशन पूछताछ सेंटर, हाई रिस्क ओर लो रिस्क पूछताछ सेंटर, होम टू होम मेडिकल किट वितरण जैसे हेल्पलाइन डेस्क के सम्पादन में तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। 

उन्होंने कहा कोरोना संक्रमित मरीज से बातचीत करके वे मानसिक तौर पर मजबूत बनते हैं। ऐसे समय में हमें उनका विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए और उनमें विश्वास पैदा करना चाहिए कि वे जल्द ही स्वस्थ हो जायेंगे। उन्होंने भविष्य में पुलिस की भागीदारी को अधिक बेहतर और जनमानस तक पहुंचाने हेतु भी निर्देशित किया।


Please click to share News

Govind Pundir

*** संक्षिप्त परिचय / बायोडाटा *** नाम: गोविन्द सिंह पुण्डीर संपादक: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल टिहरी। उत्तराखंड शासन से मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार। पत्रकारिता अनुभव: सन 1978 से सतत सक्रिय पत्रकारिता। विशेषता: जनसमस्याओं, सामाजिक सरोकारों, संस्कृति एवं विकास संबंधी मुद्दों पर गहन लेखन और रिपोर्टिंग। योगदान: चार दशकों से अधिक समय से प्रिंट व सोशल मीडिया में निरंतर लेखन एवं संपादन वर्तमान कार्य: गढ़ निनाद न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से डिजिटल पत्रकारिता को नई दिशा प्रदान करना।

Related News Stories