हैलो टिहरी* 5 लीटर कच्ची व 2 पेटी 2 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

घनसाली/लम्बगांव, गढ़ निनाद ब्यूरो। जनपद टिहरी गढ़वाल में नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी हैं, जिसके अन्तर्गत श्रीमती तृप्ति भट्ट द्वारा सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखने के आदेश दिये गये है।
सोमवार को घनसाली पुलिस द्वारा अभियुक्त धन सिंह राणा पुत्र स्वर्गीय मोलचंद राणा निवासी ग्राम बेलेश्वर चमियाला को 12 अद्दे व 28 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब सहित केमरा स्कूल के पास गिरफ्तार किया गया ।
वहीं थाना लम्बगांव पुलिस द्वारा अभियुक्त सुनील लाल पुत्र मोहन लाल को 26 अद्दे अवैध अंग्रेजी शराब को वाहन संख्या UK07DT6050 पर परिवाहन करते गिरफ्तार किया ।
उधर थाना लम्बगांव पुलिस द्वारा अभियुक्त रणजीत पुत्र दिल्लू मिस्त्री निवासी ग्राम काण्डा पोस्ट छेरपधार लम्बगांव को 05 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया ।
उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना घनसाली व थाना लम्बगांव पर आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।