ब्रेकिंगविविध न्यूज़हादसा
एल&टी कम्पनी व्यासी मे कार्यरत कर्मचारी की दुर्घटना में मौत
गढ़ निनाद समाचार। नई टिहरी। 15 मार्च की रात्रि 7 बजे एल&टी कम्पनी व्यासी मे कार्यरत कर्मचारी डुयूटी के लिए कम्पनी की बस से शिवपुरी आ रहा था कि अचानक अपनी सीट से उठकर बस के दरवाजे की तरफ आया जिसका बैलेंस न बनने से सिर के बल सडक़ मे गिर गया। जिसे कम्पनी की एमबुलेंस से सरकारी अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक जयेंद्र सिंह पुत्र रणबीर सिंह, उम्र-22 वर्ष,ग्राम रैडी पौ0 पठालीधार तहसील बसुकेदार रूद्रप्रयाग निवासी है।



